सेंकी अग्रवाल
गोरेश्वर। समग्र राज्य के साथ-साथ तामुलपुर में भी कल, यानी 5 नवंबर को सांस्कृतिक परिक्रम विभाग के उद्योग और तामुलपुर जिला प्रशासन के सहयोग से भारत रत्न, सुधाकंठ डॉ. भूपेन्द्र हजारिका की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य कार्यक्रमों के साथ श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में आज तामुलपुर के आवर्त भवन में जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। संवाददाता सम्मेलन में जिला आयुक्त ने बताया कि तामुलपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में कल दिन के 11 बजे से आयोजित होने वाले भारत रत्न, सुधाकंठ डॉ. भूपेन्द्र हजारिका की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह में जिले के लगभग तीन हजार छात्र-छात्राएं उनके कालजयी गीत "मानुहे मानुहोर बाबे का प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए जिले के सभी विद्यालयों में पहले से ही हजारिका जी के उक्त गीत का अभ्यास चल रहा है। इस संदर्भ में जिला आयुक्त ने जिले के विभिन्न विभागों, संस्थानों के अधिकारियों-कार्मिकों से इस समारोह में भाग लेने की अपील की, और तामुलपुर के सभी जातियों और जनसंख्याओं से भारत रत्न, सुधाकंठ डॉ. भूपेन्द्र हजारिका की इस पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेने का आह्वान किया। इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले तामुलपुर के 21 कलाकार भी इस श्रद्धांजलि समारोह में विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन में जिला आयुक्त ने दी। उक्त संवाददाता सम्मेलन के समांतर, भारत के लौहपुरुष, राष्ट्रीयतावादी नेता, स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख संस्थापक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्मजयंती के संदर्भ में जिला आयुक्त ने एक अन्य संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि आगामी 18 नवंबर से पहले जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों-छात्राओं के बीच रचना प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, साथ ही 18 नवंबर को एक जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। इसके अलावा, उच्चतर माध्यमिक और महाविद्यालयों के ऐसे छात्रों-छात्राओं को जो 'निजुत मोईना' योजना के तहत लाभान्वित होने में सक्षम रहे हैं, उस शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल और आत्मनिर्भर भारत पर एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, 18 नवंबर के सुबह तामुलपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण से एक विशेष पदयात्रा की शुरुआत की जाएगी। उक्त पदयात्रा में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और कुछ विशेष प्रदर्शनीयों की भी व्यवस्था होगी। इस पदयात्रा में तामुलपुर की पारंपरिक संस्कृति के कलाकारों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा, साथ ही उक्त दिन भर के कार्यक्रम में छात्रों-छात्राओं और समस्त जनता से भाग लेने की अपील की गई है ताकि कार्यक्रमों को सफलतम बनाया जा सके। आज के इस संवाददाता सम्मेलन में जिला आयुक्त के साथ तामुलपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तबूराम पेगू, अतिरिक्त जिला आयुक्त हेमाश्री खनिकर, डॉ. दीपांकर नाथ, सहायक आयुक्त कविता फांग्स, अरुणिमा काकती, अजीताभ भौमिक सहित जिले के कई अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें