सोयल खेतान, रोहा
रोहा में महानायक जुबिन गर्ग का 53वां जन्मदिन मनाने के साथ ही समस्त क्षेत्र जुबिनमय हो गया।
समस्त राज्य भर की भांति वृहतर रोहा के विभिन्न प्रांतों में प्राणों के शिल्पी जुबिन गर्ग के 53वां जन्मदिन मनाने के क्रम में रोहा आंचलिक शिल्पी कानन के तत्वावधान और जुबिन प्रेमी जनता के सहयोग में रोहा पुरानी चारिआली सुधाकंठ डां भुपेन हाजरीका सांस्कृतिक मंच पर अपराह्न 3बजे से अनुष्टित कार्यक्रम में जुबिन गर्ग के प्रतिचित्र के समक्ष कानन अध्यक्ष प्रदीप बरदलै ने द्वीप प्रज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही कानन के सलाहकार विमान गांवखोबा के संचालन में कानन के प्रतिनिधि,आमंत्रित अतिथि और विद्यार्थियों ने जुबिन गर्ग के 17कालजयी गीत परिवेशन कर समस्त क्षेत्र जुबिनमय बना दिया।कानन सचिव भास्कर पातर के संचालन में अनुष्टित कार्यक्रम में रोहा हायरसेकेंडरी अध्यक्ष प्रभात चंद्र नाथ, रोहा शाखा अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार मशरंग, सचिव लखीप्रसाद डेका, रोहा पत्रकार संघ अध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा,सेवानिवृत्त वरिष्ठ चिकित्सक डॉ लखीधर दास उपस्थित थे। दुसरी और रोहा मध्य टोपाकुची में मिलिजुली युवक संघ ने सांय 6बजे जुबिन गर्ग के प्रतिचित्र पर दूध अर्पीत करने के साथ ही द्वीप प्रज्वलन और केक काटकर जन्मदिन मना समस्त क्षेत्र जय जुबिन दा से मुखरीत कर दिया।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें