पूजा माहेश्वरी
नगांव। मारवाड़ी हिंदी विद्यालय, हैबरगाॅंव की गौरवशाली 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित हिरक जयंती समारोह के अंतर्गत शनिवार को विद्यालय प्रांगण में आर्यभट्ट विज्ञान केन्द्र, नगांंव के सहयोग से जिला स्तरीय विज्ञान की विभिन्न प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे नगांव के विधायक रुपक शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रतियोगिताओं में नगांव जिले के 14 ब्लॉकों के विद्यालयों ने उत्साह, प्रतिभा और नवाचार की भावना के साथ सक्रिय भागीदारी निभाई । प्रतियोगिताओं के सफल समापन उपरांत विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए ।
हिरक जयंती वर्ष का यह आयोजन विद्यालय की समृद्ध शैक्षिक परंपरा, वैज्ञानिक सोच और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम सिद्ध होगा ।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें