गुवाहाटी में जेमा का गरिमामय सम्मान समारोह, डायरी 2026 का भी हुआ विमोचन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

गुवाहाटी में जेमा का गरिमामय सम्मान समारोह, डायरी 2026 का भी हुआ विमोचन

 

जेमा ने वरिष्ठ सदस्यो का सम्मान एवम जेमा डायरी का विमोचन किया 

गुवाहाटी. गुवाहाटी इलेक्ट्रिक मर्चेंट्स एसोसिएशन (जेमा) द्वारा श्रद्धांजली कॉम्प्लेक्स स्थित अपने नव-निर्मित कार्यालय में अध्यक्ष नवल किशोर सारडा की अध्यक्षता में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्यों को फुलाम गमछा पहनाकर एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन मंत्री साकेतराज पुगलिया द्वारा किया गया। समारोह में कोषाध्यक्ष नवीन सेठिया, संरक्षक सज्जन अग्रवाल, उपाध्यक्ष एवं डायरी सलाहकार गोपाल पसारी, उपाध्यक्ष अशोक सेठिया, सलाहकार राजकुमार धानुका, लक्ष्मीपत दुग्गड़, प्रमोद मोर, अशोक मालू सहित बड़ी संख्या में साधारण सदस्य उपस्थित रहे।

वरिष्ठ सदस्यों का परिचय कराते हुए अध्यक नवल किशोर सारडा ने विजय सिंह सुराणा, सुरेंद्र पूरबी, मुकुंद मुंधड़ा, जगदीश बेड़िया, वासुदेव ककरानियाँ, केवलचंद सरावगी, राम सिंह वत्सराज, मुरारीलाल सिंघानिया, सुपारस जैन, गिरधारी लाल झंवर, राधेश्याम अग्रवाल, रूपचंद्र चोरडिया, बाबूलाल गुप्ता, प्रभात कैडिया, जुगलकिशोर मौर एवं श्यामलाल अग्रवाल का परिचय कराया एवं सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने अनुभव एवं विचार साझा किए।

इस अवसर पर जेमा के संस्थापक मंत्री नंदकिशोर सिकरिया का भी अध्यक्ष द्वारा फुलाम गमछा पहनाकर विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में संयोजक रोहित सुराणा एवं उनकी टीम कमल अग्रवाल, उज्जल मोर, अतुल चोरडिया, सुधीर झंवर एवं संजय काबरा — का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम के अंत में जेमा डायरी 2026 का विधिवत विमोचन किया गया। डायरी संयोजक प्रदीप अग्रवाल एवं उनकी टीम दीपक अग्रवाल और अभिषेक केजरीवाल के अथक प्रयासों से यह डायरी निर्धारित समय से पूर्व ही तैयार हो सकी।

उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी राजेश सोनी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें