कार्यक्रम का संचालन मंत्री साकेतराज पुगलिया द्वारा किया गया। समारोह में कोषाध्यक्ष नवीन सेठिया, संरक्षक सज्जन अग्रवाल, उपाध्यक्ष एवं डायरी सलाहकार गोपाल पसारी, उपाध्यक्ष अशोक सेठिया, सलाहकार राजकुमार धानुका, लक्ष्मीपत दुग्गड़, प्रमोद मोर, अशोक मालू सहित बड़ी संख्या में साधारण सदस्य उपस्थित रहे।
वरिष्ठ सदस्यों का परिचय कराते हुए अध्यक नवल किशोर सारडा ने विजय सिंह सुराणा, सुरेंद्र पूरबी, मुकुंद मुंधड़ा, जगदीश बेड़िया, वासुदेव ककरानियाँ, केवलचंद सरावगी, राम सिंह वत्सराज, मुरारीलाल सिंघानिया, सुपारस जैन, गिरधारी लाल झंवर, राधेश्याम अग्रवाल, रूपचंद्र चोरडिया, बाबूलाल गुप्ता, प्रभात कैडिया, जुगलकिशोर मौर एवं श्यामलाल अग्रवाल का परिचय कराया एवं सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने अनुभव एवं विचार साझा किए।
इस अवसर पर जेमा के संस्थापक मंत्री नंदकिशोर सिकरिया का भी अध्यक्ष द्वारा फुलाम गमछा पहनाकर विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में संयोजक रोहित सुराणा एवं उनकी टीम कमल अग्रवाल, उज्जल मोर, अतुल चोरडिया, सुधीर झंवर एवं संजय काबरा — का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में जेमा डायरी 2026 का विधिवत विमोचन किया गया। डायरी संयोजक प्रदीप अग्रवाल एवं उनकी टीम दीपक अग्रवाल और अभिषेक केजरीवाल के अथक प्रयासों से यह डायरी निर्धारित समय से पूर्व ही तैयार हो सकी।
उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी राजेश सोनी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें