गुवाहाटी. श्री कृष्ण प्रणामी परिवार गुवाहाटी के सौजन्य से महेश्वरी भवन में आयोजित संगीतमय श्री राम कथा अमृत महोत्सव के चौथे दिन व्यास पीठ पर विराजमान राष्ट्रीय संत नवराज प्रपन्न जी महाराज ने आज के प्रसंग में विश्वामित्र ऋषि द्वारा राजा दशरथ से लोक कल्याण के लिए उनके पुत्र राम को मांगा। राष्ट्र हित के लिए राजा दशरथ ने राम के साथ लक्ष्मण को भी विश्वामित्र को सौंप दिया। आगे के प्रसंग में राम द्वारा ताड़का राक्षसी का वध कर मुनियों को प्रसन्न करने की कथा व्यास गुरु ने सुनाई। इसके अलावा धनुष यज्ञ और सीता स्वयंवर की कथा भी सुनाई। इससे पहले इस महोत्सव के मुख्य यजमान जगदीश अग्रवाल ने कथा प्रारंभ होने से पहले व्यास पीठ और व्यास गुरु की पूजा की उल्लेखनीय है कि श्री राम कथा का शुभारंभ 26 जनवरी को हुआ और आगामी 3 जनवरी को इसका समापन किया जाएगा।
Snakiy Makhana (Adv.)
!->
Home
Unlabelled
श्री कृष्ण प्रणामी परिवार द्वारा आयोजित राम कथा में धनुष यज्ञ और सीता स्वयंवर का वर्णन
श्री कृष्ण प्रणामी परिवार द्वारा आयोजित राम कथा में धनुष यज्ञ और सीता स्वयंवर का वर्णन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें