पुणे से पधारी मोटिवेशनल स्पीकर एवं लेखिका ऋचा मिश्र ने अपनी किताब 'रीइंजीनियर योर लाइफ' के माध्यम से सोच से सफलता तक की यात्रा को सरल बनाया
गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी समृद्धि शाखा के तत्वावधान में ग्रोथ ब्लूप्रिंट वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया। यह विशेष कार्यशाला आत्मविकास पुस्तक “रीइंजीनियर योर लाइफ” पर आधारित थी, जिसमें पुणे से पधारी मोटिवेशनल स्पीकर एवं लेखिका ऋचा मिश्र ने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के व्यावहारिक सूत्र साझा किए।
कार्यक्रम में ऋचा मिश्र ने अपने स्वयं विकसित ग्रोथ फ्रेमवर्क के माध्यम से सोच, लक्ष्य निर्धारण, आत्मअनुशासन और व्यक्तिगत विकास के महत्वपूर्ण पहलुओं को सरल उदाहरणों के साथ समझाया। प्रतिभागियों ने सत्र को प्रेरणादायक, विचारोत्तेजक और जीवन से जुड़ा हुआ बताया।
इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी समृद्धि शाखा की अध्यक्ष रीना बरड़िया, सचिव सारिका भंडारी एवं कोषाध्यक्ष संगीता कोठारी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अंजू शर्मा, लता झंवर, सोनिका अग्रवाल, खुशबू बरड़िया, संतोष जाजोदिया, पूजा कोठारी एवं प्रमिला पगारिया की सक्रिय सहभागिता रही। शाखा पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज को आत्मचिंतन और आत्मविकास की दिशा में आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम हैं। अंत में वक्ता ऋचा मिश्र का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे प्रेरक आयोजनों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई गई।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें