अध्यक्ष मणि शंकर काबरा ने बताया कि युवा, प्रतिभावान,देश विदेश में प्रसिद्ध जादूगर आंचल का आज ग्राम जोशी से सम्मान किया गया सचिव लायन विनोद दाधीच ने बताया कि लायंस सदस्यों ने मैजिक शो सपरिवार देखा और इसे बहुत ही मनोरंजक कार्यक्रम बताया।आज टीवी सिनेमा के युग में स्टेज पर लाइव प्रोग्राम संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जादूगर आंचल का शाल, दुप्पटा, साफा, मोमेंटो इत्यादि से अभिनंदन किया गया।
अध्यक्ष मणि शंकर काबरा,सचिव विनोद दाधीच,वरिष्ठ लायन प्रकाश सराफ,लायन कलीम खान, लायन विश्वनाथ अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, हरि प्रसाद मोदी, उमेश त्रिवेदी,अंकुर बहड़, मो.आरिफ सहित कैलाश मोदी,पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ईश्वर सिंह राठौड़,दयाल सिंह शेखावत उपस्थित रहे







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें