गुवाहाटी। मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा की कार्यकारिणी सभा सम्मेलन गुवाहाटी शाखा कार्यालय में अध्यक्ष शंकर बिड़ला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी असम T-20 क्रिकेट लीग 2.0 एवं मुख्य क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यह प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक 22 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक जज फील्ड, गुवाहाटी में आयोजित की जाएगी।प्रतियोगिता की संपूर्ण रूपरेखा, आयोजन व्यवस्था, सहभागिता एवं अन्य व्यवस्थाओं पर गहन चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए। प्रतियोगिता लेदर बॉल द्वारा आयोजित की जाएगी, जिससे खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय अनुभव प्राप्त होगा।विशेष रूप से 26 जनवरी 2026 को प्रतियोगिता के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य एवं आकर्षक रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं तथा आमजन के मनोरंजन हेतु भव्य कार्निवाल का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे यह आयोजन खेल, संस्कृति एवं सामाजिक सहभागिता का संगम बने।सभा में यह भी जानकारी दी गई कि असम T-20 क्रिकेट लीग 2.0 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जो 24 दिसंबर को बंद हो जाएगी। यह प्रतियोगिता सभी के लिए है एवं असम के सभी निवासी इसमें भाग ले सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे समय रहते अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें।रजिस्ट्रेशन लिंक:
https://forms.gle/Etodi9peKVzSVwyd6
(Form: ACL 2.0)
यह संपूर्ण आयोजन कार्यक्रम चेयरमैन राहुल लोहिया के नेतृत्व में तथा खेलकूद संयोजक प्रवीण डागा एवं रमेश दमानी के सानिध्य में संपन्न होगा।
उक्त कार्यकारिणी सभा में मंडलीय उपाध्यक्ष सुशील गोयल, उपाध्यक्ष प्रदीप भुवालका, सचिव सूरज सिंघानिया, सह-सचिव मनोज नायब चांडक, प्रचार-प्रसार मंत्री विवेक सांगानेरिया, खेलकूद संयोजक रमेश दम्मानी सहित कार्यकारिणी सदस्य माखन लाल अग्रवाल, राकेश भातरा, महेंद्र नाहर, प्रदीप पाटनी, विकास जैन, जितेंद्र जैन, एवं मितेश सुराणा की गरिमामयी उपस्थिति रही।मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा ने समाज के सभी खेल प्रेमियों, युवाओं एवं आमजन से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर सहभागिता कर इसे ऐतिहासिक सफलता प्रदान करने की अपील की है।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें