मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के सक्रिय सदस्य एवं वर्तमान में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष युवा राहुल अग्रवाल के पिताजी श्री मुरारी लाल जी अग्रवाल (चौधरी) का ६५ वर्ष की उम्र में कल रात्रि मंगलवार रात्रि 8 बजे अकस्मात् निधन हो गया। सूचना मिलने पर मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के अध्यक्ष युवा देवेश मूंधड़ा शोकाकुल परिवार के घर पहुंचे । परिवार की सहमति के पश्चात शंकरदेव नेत्रालय की नेत्रदान टीम के द्वारा सफलतापूर्वक नेत्र उत्सर्जन किया गया। नेत्रदान प्रक्रिया के दौरान उनके पुत्र राहुल अग्रवाल समेत तमाम परिजन मौजूद थे। मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा ने इस पुनीत कार्य के लिए नेत्रदानी परिवार के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। उनका यह महान कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और यह संदेश देता है कि मनुष्य अपने जाने के बाद भी किसी के जीवन में उजाला भर सकता है। इस नेत्रदान से शीघ्र ही दो नेत्रहीन व्यक्तियों को नेत्रज्योति प्राप्त हो सकेगी । जिससे समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता को बल मिलेगा। इस आसय की जानकारी शाखा के जनसम्पर्क अधिकारी प्रतिक अग्रवाल ने दी।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें