असम पहुंचे अमित शाह: बाटाद्रवा थान का उद्घाटन, संस्कृति-सुरक्षा-विकास को नई गति - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

असम पहुंचे अमित शाह: बाटाद्रवा थान का उद्घाटन, संस्कृति-सुरक्षा-विकास को नई गति

 


गुवाहाटी/नगांव। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नगांव जिले में आगमन असमिया संस्कृति और परंपरा के जीवंत रंगों से सजा रहा। गुवाहाटी से हेलीकॉप्टर द्वारा बोरदुआ पहुंचने पर स्थानीय लोगों और कलाकारों ने पारंपरिक असमिया संगीत और नृत्य के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। गयान-बायन और दीहा नाम जैसी लोक-भक्ति प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया, जिन्हें देखकर अमित शाह भी तालियां बजाते नजर आए।


स्वागत कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री ने श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली बाटाद्रवा थान के ₹227 करोड़ की पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन किया। यह परियोजना न केवल वैष्णव संत शंकरदेव की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करेगी, बल्कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी।


जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने श्रीमंत शंकरदेव के एकता, समरसता और सांस्कृतिक नवजागरण के संदेश को रेखांकित किया। उन्होंने असम की जनता की सराहना करते हुए कहा कि राज्य ने अपनी परंपराओं और मूल्यों को पीढ़ी दर पीढ़ी संजोकर रखा है।


कार्यक्रम के बाद अमित शाह गुवाहाटी लौटेंगे, जहां वे असम आंदोलन के शहीदों को समर्पित नव-निर्मित शहीद स्मारक क्षेत्र में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके साथ ही वे ₹111 करोड़ की लागत से बने गुवाहाटी पुलिस कमिश्नरेट के नए भवन और ₹189 करोड़ की एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम (ICCS) का उद्घाटन करेंगे, जिससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ होगी।


अपने दौरे के दौरान गृह मंत्री ₹291 करोड़ की लागत से बने ज्योति बिष्णु सांस्कृतिक परिसर का भी उद्घाटन करेंगे, जिसमें 5,000 दर्शकों की क्षमता वाला अत्याधुनिक सभागार शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें