रोहा आमनिशाली में भगवान सेनापति ने जुबिन गर्ग के स्मृति में बनाया 40फीट ऊँचा भेलाघर - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

रोहा आमनिशाली में भगवान सेनापति ने जुबिन गर्ग के स्मृति में बनाया 40फीट ऊँचा भेलाघर


सोयल खेतान, रोहा


वर्ष 2011से जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से सेनापति करता आ रहा है भेलाघर निर्माण ।


रोहा आमनिशाली में शिल्पी भगवान सेनापति ने महानायक जुबिन गर्ग की स्मृति में निर्माण किया भेलाघर आकर्षण का केंद्र बना हुवा है।

रोहा आमनिशाली निवासी तथा शिल्पी भगवान सेनापति वर्ष 2011से प्रत्येक भोगाली बिहु के अवसर पर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से खेड़ और वाँस के जरिए विभिन्न थीम पर भेलाघर निर्माण करता आ रहा है। शिल्पी सेनापति ने वर्ष 2011में सर्वप्रथम रंगघर के तर्ज पर भेलाघर तत्पसचात क्रमशः टाईटेनिक, वीणा,ईगल,शांति का कपौ,गैडें बचाओ,असम सम्मान रखो,गैंडें और प्रकृति सहित वर्ष 2025तक विभिन्न थीमों पर भेलाघर घर निर्माण जागरुकता फैलाते आने के क्रम में ईसवर्ष शिल्पी भगवान सेनापति आगामी भोगाली बिहु के अवसर पर महानायक जुबिन गर्ग के स्मृति में पानी जाहाज(सिंगापुर यट) की तर्ज पर वाँस और खेड़ के जरिए भेलाघर निर्माण करने के साथ ही शिल्पी भगवान सेनापति ने जाहाज पर जुबिन गर्ग का प्रीय गीतार,प्रिय पक्षी उदासीन गर्ग(बगुला),काकू गर्ग(कौआँ) और गीतार पर जुबिन गर्ग टोपी बनाया है।भगवान सेनापति ने बताया की मैं वर्ष 2011से जनता के मनोरंजन और जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न थीमों पर भेलाघर घर निर्माण करता आ रहा और ईस वर्ष मैं महानायक जुबिन दा के स्मृति में और जुबिन दा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से प्राय 80हजार रुपये की लाग से 4बीघा जमीन की खेड़,2सौ वाँस के जरिए 80फीट लम्बा और 40फीट ऊँचा भेलाघर निर्माण किया हुं।साथ ही सेनापति ने कहा की भेलाघर का उद्घाटन आगामी 12जनवरी को किया जायेगा और भेलाघर के पास जनता के लिए प्राणों के शिल्पी जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि अर्पित करने की व्यवस्था की जायेगी।वर्ष 2025 में भगवान सेनापति द्वारा निर्मित विलुप्त प्राय प्राणी संरक्षण, जैव वैचित्र रक्षा करो" शिर्षक भेलाघर देखने के लिए 9जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा उपस्थित हो भगवान सेनापति के ईस पदक्षेप की भरपूर प्रशंसा की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें