गुवाहाटी के बाहर जागीरोड में बना क्लब का पहला अत्याधुनिक शौचालय
गुवाहाटी। लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ने अपने स्थाई परियोजना "आंचल" के तहत नौवे लायंस पब्लिक टॉयलेट का उद्घाटन किया। क्लब की ओर जागीरोड में नवनिर्मित इस अत्याधुनिक लायंस पब्लिक टॉयलेट का उद्घाटन असम सरकार के कैबिनेट मंत्री पीयूष हजारिका ने किया। क्लब के जनसंपर्क अधिकारी संजय संथोलिया ने बताया कि अध्यक्ष राजेश हंसारिया के नेतृत्व में बेरीवाल कंस्ट्रक्शन के राजेश बेरीवाल व बसंत बेरीवाल के आर्थिक सहयोग गुवाहाटी के बाहर क्लब के ने प्रथम पब्लिक टॉयलेट का निर्माण कराकर शुभारंभ किया, जिसका लाभ रोजाना सैकड़ो लोगों को मिलेगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री पीयूष हजारिका ने लायंस गौहाटी के इस सिग्नेचर प्रोजेक्ट आंचल की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि गुवाहाटी में पहले से बने आठ पब्लिक टॉयलेट के जरिए रोजाना हजारों की संख्या में लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। इस मौके पर मोरीगांव के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रकाश सोनवाल, सह जिला आयुक्त हृदय कुमार दास, जागीरोड विकास प्राधिकरण के चेयरमेन दिव्यजीत नेउग, जूनबिल मेला समिति के अध्यक्ष जूरसिंह बरदोले, प्रोजेक्ट आंचल के अध्यक्ष किशोर कुमार साबू लायंस जागीरोड के अध्यक्ष विकास जैन सहित इलाके के कई प्रबोध नागरिक मौजूद थे। इस मौके पर लायंस गोहाटी के अध्यक्ष राजेश हंसारिया, सचिव नरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आनंद सराफ, किशोर साबू, राजेश बेरीवाल, रतन गोयनका, दीपक मित्तल, महेश शर्मा, कमलेश गोयल, खगेन डेका, हेमेन दत्ता, केपी ब्रह्मा, राजेश भूत, दिलीप सराफ, पवन हवेलिया, सुरेश पसरामका, प्रकाश सिकारिया, सुनील अग्रवाल, माणिक अग्रवाल, उमा चक्रवर्ती, मदन गर्ग आदि सदस्य मौजूद थे।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें