सोयल खेतान, रोहा
रोहा के विशिष्ट समाजकर्मी, शिक्षाविद रमनी कुमार भुंया के स्मृति में स्मृति ग्रंथ "स्मृतिर सौरभ"का विमोचन हुवा।
रोहा पश्चिम गढमारी निवासी, चापरमुख बी बी हंसरीया हायरसेकेंडरी के संस्थापक अध्यक्ष, विशिष्ट समाजकर्मी, शिक्षाविद,रोहा वरिष्ठ नागरिक सन्मिलन के पूर्व अध्यक्ष रमनी कुमार भुंया के आद्यश्राद्ध के अवसर पर आज दिवंगत भुंया के निवास स्थान में रोहा महाविद्यालय के पूर्व अध्यापक जतींद्र कुमार पारै की अध्यक्षता और रोहा आसु अध्यक्ष संजय कुमार काकोति के उद्देश्य व्याख्या के साथ अनुष्टित स्मृति चारण सभा में रमनी कुमार भुंया के स्मृति में परिवार वालों द्वारा प्रकाशित स्मृति ग्रंथ "स्मृतिर सौरभ"का विमोचन रोहा हायरसेकेंडरी के पूर्व अध्यक्ष कमल चंद्र शर्मा ने कर रमनी कुमार भुंया द्वारा शिक्षा, समाज के क्षेत्र में दिये गये अवदानों पर प्रकाश डाल स्मरण किया।
स्मृति चारण सभा में रोहा महाविद्यालय के पूर्व अध्यापक अनिल भुंया,रोहा हायरसेकेंडरी के पूर्व अध्यक्ष मनीराम नाथ,रोहा वरिष्ठ नागरिक सन्मिलन के अध्यक्ष माधव चंद्र नाथ, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी गणेश चंद्र हाजरीका सहित कई वरिष्ठ व्यक्तियों ने सम्बोधित करते हुवे दिवंगत भुंया के साथ गुजारे पलों और अवदानों पर प्रकाश डाला।
स्मृति चारण सभा में चापरमुख बी बी हंसरीया हायरसेकेंडरी के शिक्षक, रोहा वरिष्ठ नागरिक सन्मिलन, रोहा आसु,तिवा छात्र संघ, रोहा शाखा साहित्य सभा, रोहा हायरसेकेंडरी, रोहा पत्रकार संघ, रोहा पश्चिम गढमारी उन्नयन मंच सहित विभिन्न अनुष्ठान, प्रतिष्ठान, दल संगठनों के प्रतिनिधि सहित दिवंगत भुयां की पत्नी, पुत्री,जंवाई और परिजन उपस्थित थे।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें