शीतल सोमानी के दूरदर्शी नेतृत्व में सम्मेलन बना संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक
डेरगांव. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, असम प्रदेश का एकादशम उत्थान अधिवेशन देरगांव शाखा के आतिथ्य में मोहबंधा स्थित शुकाफा कला क्षेत्र में अत्यंत भव्य, अनुशासित एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ओम उच्चारण एवं सम्मेलन की प्रार्थना के साथ हुआ।
प्रांतीय अध्यक्ष शीतल सोमानी द्वारा अधिवेशन के प्रारंभ की घोषणा की गई। इस अवसर पर काजीरंगा लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद कामाख्या प्रसाद ताशा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी, विशिष्ट अतिथि बिस्मिता गोगोई, देरगांव समाज के वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप खदरिया, मारवाड़ी युवा मंच के महामंत्री प्रभात निमोदिया, सम्मेलन की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ऊषा किरण टिबरेवाल, प्रांतीय सचिव निशा काबरा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुमन तोदी एवं देरगांव शाखाध्यक्ष गुंजन भरेच भी मंचासीन रहे। दीप प्रज्वलन के पश्चात सभी अतिथियों का पारंपरिक एवं स्नेहपूर्ण अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर असम प्रदेश की सभी शाखाओं की सदस्यों ने असमिया पारंपरिक परिधान मेखला-चादर धारण कर एकता एवं सांस्कृतिक गौरव का अद्भुत परिचय दिया। विभिन्न शाखाओं द्वारा असमिया संस्कृति पर आधारित बैनर प्रस्तुति के माध्यम से प्रदेश की समृद्ध परंपराओं, लोककला एवं सांस्कृतिक विरासत को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का बिहू नृत्य के माध्यम से पारंपरिक असमिया शैली में स्वागत किया गया, जिसने सभागार को उत्सवमय वातावरण से भर दिया।
देरगांव सृजन शाखा द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत तथा देरगांव एवं बोकाखात सृजन शाखाओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य ने कार्यक्रम की भव्यता को और भी बढ़ाया।
मुख्य अतिथि सांसद कामाख्या प्रसाद ताशा ने अपने संबोधन में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा विद्यालय गोद लेने, पर्यावरण संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने असम की संस्कृति को मंच के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए सम्मेलन की प्रशंसा करते हुए महिलाओं को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी ने संगठन के विभिन्न प्रकल्पों पर प्रकाश डालते हुए महिला नेतृत्व को और अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष शीतल सोमानी ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए उल्लेखनीय कार्यों एवं भावी योजनाओं को सभा के समक्ष रखा। उनके कुशल नेतृत्व, सकारात्मक सोच एवं सक्रिय कार्यशैली की सभी गणमान्य अतिथियों एवं सदस्यों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
अधिवेशन में असम प्रदेश की कुल 35 शाखाओं की सक्रिय भागीदारी रही, जिसने कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह का सफल संचालन प्रांतीय सचिव निशा काबरा एवं प्रांतीय सह सचिव सुनीता अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष शीतल सोमानी द्वारा सभी शाखाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु पुरस्कार एवं स्नेह-स्मृति चिन्ह (टोकन ऑफ लव) प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया, जिससे सभी शाखाओं में उत्साह, प्रेरणा एवं नव ऊर्जा का संचार हुआ।
यह उत्थान अधिवेशन महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सेवा, संगठनात्मक एकता एवं असमिया संस्कृति के सुंदर समन्वय का प्रेरणादायी उदाहरण बनकर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें