डेरगांव। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, असम प्रांत का ११ वां द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन गत 8 जनवरी को चुकाफा समन्वय क्षेत्र, मोहबंधा, देरगांव में प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती शीतल सोमानी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। अधिवेशन की शुरुआत स्वागत गीत व नृत्य से की गई। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर, अतिथियों का परिचय व सम्मान किया गया। अधिवेशन में काजीरंगा लोकसभा के सांसद कामाख्या प्रसाद तासा मुख्य अतिथि व प्रदेश भाजपा की सचिव श्रीमती विस्मीता गोगोई एवं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अंजू सरावगी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थी। अधिवेशन में सम्मेलन के द्वारा किए गए कार्यो की विस्तृत जानकारी दी गई।
अधिवेशन में सर्वसम्मति से आगामी सत्र २०२६-२८ के लिए नगांव की श्रीमती शालिनी बगड़ीया असम प्रांत की प्रांतीय अध्यक्षा निर्वाचित हुई। नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्षा श्रीमती शालिनी बगड़ीया ने सभा को सम्बोधित करते हुए सभी के सहयोग से सम्मेलन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का आश्वासन दिया। श्रीमती बगड़िया का कार्यकाल 1 अप्रैल 2026 से आरंभ होगा।
श्रीमती शालिनी बगड़िया का जन्म 8 फरवरी 1979 में असम के बोकाखात शहर में हुआ था । आप स्वर्गीय रामअवतार निमोदिया और सरोज देवी निमोदिया की प्रथम संतान हैं । श्रीमती बगड़िया ने मैट्रिक की परीक्षा में असम में 18 वां स्थान अर्जित किया था । उसके बाद गुवाहाटी कॉटन कॉलेज से साइंस में 12वीं में पूरे राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया । B sc physics में फर्स्ट क्लास फर्स्ट अर्जित किया । M.SC. करते हुए आपका विवाह नगांव निवासी स्वर्गीय पृथ्वीराज बगड़िया और गिनिया देवी बगड़िया के सुपुत्र अनूप बगड़िया से सुनिश्चित हुआ । आपको एक पुत्र संतान है जो कि फिलहाल MBBS की पढ़ाई कर रहा है । आपके पति नौगांव के सफल व्यवसाइयों में से एक है। विवाह के बाद भी आपने पढ़ाई जारी रखी और राष्ट्रभाषा प्रचार समिति से हिंदी में डबल एमए , NERIM से B.Ed , IGNOU से Menstrual Hygiene and environmental application और Sustainable energy application में डिप्लोमा की डिग्री हासिल की है ।
श्रीमती बगड़िया की हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में रुचि रही है। 2006 से अभामामस, नगांव शाखा की सक्रिय सदस्या हैं । आप 2016 से 2020 तक नगॉंव शाखा की सचिव और फिर 2020 से 2022 तक अध्यक्षा मनोनित हुई । 2022 से 2024 तक आप असम प्रांत की प्रांतीय पर्यावरण प्रमुख रही । पर्यावरण प्रकल्प प्रमुख रहते हुए आपको पूरे असम में e-Waste Collection करने के लिए राष्ट्रीय अधिवेशन में सर्वश्रेष्ठ प्रकल्प प्रमुख का विशिष्ट सम्मान भी मिला ।
आपके उल्लेखनीय कार्य रहे हैं - नगांव में सोलर लाइट्स लगवाना , महिलाओं को सस्टेनेबल मेन्स्ट्रुअल हाइजीन , क्लॉथ पैड और मेन्स्ट्रुअल कप के प्रति जागरूक करना । महिलाओं को ब्यूटीशियन कोर्स करवाना , सिलाई कोर्स करवा कर उनसे क्लॉथ पैड्स सिलवाती है । आपने अभी तक करीब 8000 क्लॉथ पैड सिलवा कर वितरित किए हैं । पर्यावरण सुरक्षा के लिए टेट्रा पैक और प्लास्टिक रिसाइक्लिंग पर निरंतर कार्य करती रही है । अभी तक करीब 15000 टेट्रा पैक रिसाइक्लिंग के लिए भेज चुकी हैं । आप रक्तदान के क्षेत्र में भी काफी सक्रिय है। आपने 53 बार रक्तदान किया है।
आप कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हुई हैं जिनमें - गूंज फाउंडेशन, माटी फाउंडेशन, दीपशिखा फाउंडेशन , बुक इंडिया फाउंडेशन, ग्रीन दी रेड फाउंडेशन, रुर ग्रीन लाइफ फाउंडेशन , अक्षय पात्र फाउंडेशन , लायंस क्लब ऑफ नगांव सिटी, अग्रवाल सम्मेलन और रि चरखा प्रमुख है। माजुली द्वीप पर लाइब्रेरी खोलने में सहायता की है और असम के दूर दराज के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में क्लॉथ पैड बैंकस् खोले हैं और असम सरकार के साथ मिलकर फ्लड रिलीफ कैंप्स में सेनिटरी पैड्स, क्लोथ पैड्स और मेन्स्ट्रुअल कप उपलब्ध करवाने में सहायता करती हैं ।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें