गुवाहाटी। बीकानेर नागरिक मंच, गुवाहाटी द्वारा केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा बीकानेर से सांसद अर्जुनराम मेघवाल के गुवाहाटी आगमन के अवसर पर एक शिष्टाचार भेंट एवं स्वागत-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त अंकुर जैन की गरिमामयी उपस्थिति भी रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के पारंपरिक तिलक-वंदन के साथ हुआ। मंच की महिला सदस्यों- इंद्रा देवी स्वामी और सविता सुराणा सहित ने आत्मीय भाव से सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत-सम्मान की परंपरा के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को असमिया गामोछा, जापी एवं पारंपरिक शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही संयुक्त पुलिस आयुक्त अंकुर जैन का भी मंच की ओर से सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया।मंच अध्यक्ष बाबूलाल नवलखा ने अपने संबोधन में अर्जुनराम मेघवाल के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए उनका संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। इसके पश्चात संयुक्त पुलिस आयुक्त अंकुर जैन ने केंद्र सरकार द्वारा लागू नई भारतीय न्याय संहिता के माध्यम से किए गए कानूनी सरलीकरणों तथा कानून-व्यवस्था में आए सकारात्मक परिवर्तनों की विस्तृत जानकारी दी।
मुख्य अतिथि अर्जुनराम मेघवाल ने अपने उद्बोधन में हालिया कानूनी सुधारों का उल्लेख करते हुए बताया कि किस प्रकार ये परिवर्तन आम नागरिकों के लिए न्याय प्रक्रिया को अधिक सरल, सुलभ और पारदर्शी बना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के कुछ व्यक्तिगत अनुभव साझा किए तथा अपनी लिखित पुस्तकों एवं उनसे जुड़े संस्मरणों का भी उल्लेख किया, जिसे उपस्ि जनसमूह ने अत्यंत प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर बीकानेर नागरिक मंच, गुवाहाटी द्वारा गुवाहाटी-बीकानेर रेलगाड़ी, जो वर्तमान में साप्ताहिक है, उसके फेरों में वृद्धि तथा बीकानेर से प्रस्थान समय में परिवर्तन हेतु एक औपचारिक ज्ञापन भी सौंपा गया। केंद्रीय मंत्री ने इस विषय पर रेल मंत्री से चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की सफलता में पंकज सुराणा और सविता सुराणा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन रजत स्वामी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन पंकज फलोदिया द्वारा प्रस्तुत किया गया। समापन अवसर पर अर्जुनराम मेघवाल ने उपस्थित जनसमूह के साथ एक भावपूर्ण भजन एवं 'धरती धोरा री' गीत गाकर वातावरण को भाव-विभोर कर दिया।
उल्लेखनीय है कि अर्जुनराम मेघवाल हाल ही में नॉर्थ गुवाहाटी स्थित रंग महल में प्रस्तावित एकीकृत न्यायिक परिसर योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गुवाहाटी आए थे।
इस अवसर पर मंच के पूर्व अध्यक्ष कमल गोलछा, दिलीप बोथरा, वरिष्ठ सदस्य चांद रतन स्वामी, नरेंद्र लोढ़ा, पंकज सुराणा, कन्हैयालाल बोथरा, सुभाष चौरड़िया, भूपेंद्र चोपड़ा, मगनमल नवलखा, अमरचंद सेठिया, महेश चौरड़िया, कनक भंसाली, गौरीशंकर मूंधड़ा, धर्मेंद्र बैद, रवीश नवलखा सहित बड़ी संख्या में मंच के सदस्य उपस्थित रहे।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें