गुवाहाटी - 25 बोल की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई जिसमें गोहाटी ज्ञानशाला के कई ज्ञानार्थीयों ने भाग लिया। गुवाहाटी ज्ञानशाला के ज्ञानार्थीयों ने पर्वधिरराज का आगाज शानदार तरीके से किया। उत्साह बढ़ाने के लिए पूरा समाज शामिल हुआ। इस शानदार प्रतियोगिता में ज्ञानशाला के ज्ञानार्थीयों से समणीजी ने पूछे 25 बोल आधारित सवाल। ग्रुप ए, बी, सी, डी, ई नामक पांच भागो में टीम बांटी गई थी। प्रथम स्थान मिलने वाले ज्ञानार्थीयों रहे जतिन बोथरा, सलोनी पटावरी, प्रथम पटवारी, गौरव पटवा, आदित्य नौलखा। इस कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती कविता बांठिया एवं श्रीमती राखी बैंगानी थी। सभी बच्चों को भाग लेने के लिए उपहार दिए गए। इस कार्यक्रम की सभी जानकारी ज्ञानशाला प्रशिक्षिका कनक लता सेठिया ने दी।
राइज प्लस में खबर भेजने के लिए risepluslive@gmail.com पर ईमेल करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें