कामरूप (असम)। कामरूप (ग्रामीण) जिला के हाजो अभयपुरी इलाके में एक व्यक्ति के घर में चोरी किये जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि हाजो अभयपुरी इलाके में भूपेन दास नामक व्यक्ति के घर में चोर प्रवेश कर जमकर लूटपाट कर फरार हो गये। चोर नगद ढाई लाख रुपए सहित दस लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चुरा कर फरार हो गये। घटना के समय भूपेन दास के घर में कोई भी मौजूद नहीं था।
घर के सभी लोग अपने रिश्तेदार के यहां गए थे। जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के संदर्भ में भूपेन दास द्वारा हाजो थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर चोरी की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है ।
.jpeg)






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें