दो हजार दो सौ करोड़ से अधिक के फर्जी बिल मामले में व्यापारी को जीएसटी टीम ने किया गिरफ्तार - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

दो हजार दो सौ करोड़ से अधिक के फर्जी बिल मामले में व्यापारी को जीएसटी टीम ने किया गिरफ्तार



मुंबई। मुंबई में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विभाग की टीम ने 2,215 करोड़ रुपये के फर्जी बिल मामले में व्यापारी नंदकिशोर बालूराम शर्मा (उम्र 42) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने दो हजार 215 करोड़ रुपये के फर्जी बिल बनाकर 216 करोड़ रुपये की जीएसटी टैक्स की चोरी करने का आरोप है। इस मामले की गहन छानबीन जीएसटी की टीम कर रही है। मुंबई स्थित मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने मंगलवार को टैक्सचोरी के आरोपित नंदकिशोर बालूराम शर्मा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


जीएसटी सूत्रों के अनुसार गोपनीय जानकारी के आधार पर विभागीय टीम ने साईं गुरु एंटरप्राइज और आठ अन्य कंपनियों की जांच शुरू की थी। इस संबंध में जांच में पता चला कि ये सभी फर्जी कंपनियां नंदकिशोर बालूराम शर्मा नाम के शख्स द्वारा चलाई जा रही थीं। नंदकिशोर शर्मा 26 ऐसी फर्जी कंपनियों के माध्यम से अब तक 2,215 करोड़ रुपये के फर्जी बिल बनाने की जानकारी जांच में सामने आई है। यह सारे फर्जी बिल में हीरे, कपड़े, स्टील आदि के खरीदी के नाम पर बनाए गए हैं। इन फर्जी बिलों के आधार पर वस्तु एवं सेवा कर विभाग 126 करोड़ रुपये की कर चोरी का पर्दाफाश करने में सफल रहा है। इस मामले की गहन छानबीन सहायक राज्य कर आयुक्त गणेश रासकर महाराष्ट्र राज्य कर आयुक्त राहुल द्विवेदी के मार्गदर्शन में कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें