पूजा माहेश्वरी
स्व सागरमल नाहटा एकल नृत्य प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण
नगांव। राजस्थानी युवक संघ द्वारा परंगो के त्योंहार होली के पावन अवसर पर हैबरगांव स्थित श्री मारवाड़ी पंचायत भवन में मंगलवार को होली प्रीति सम्मेलन का आयोजन सांस्कृतिक के साथ बड़े धूमधाम से किया। इससे पूर्व 4 मार्च को स्वर्गीय सागरमल नाहटा स्मृति नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी पंंचायत भवन परिसर में किया गया था। राजस्थानी एवं होली गीत पर आधारित प्रतियोगिता को चार भागों में विभाजित किया गया था। जिसमें काफी संख्या में समाज के बच्चों ने अंश ग्रहण किया। प्रतियोगिता में इस बार महिलाओं हेतु भी नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। जिसमें महिलाओं ने अंश ग्रहण किया गया। ग्रुप ए में रोनक अग्रवाल को प्रथम तथा हर्षिका पोद्दार एवं जीविका अग्रवाल को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। ग्रुप बी में वान्या शर्मा को प्रथम, वान्या अग्रवाल, श्रेया दस्सानी को क्रमशः द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला। ग्रुप सी में प्रथम विजेता रही गीतिका अग्रवाल, काव्या चौरड़िया, पायल दुग्गड क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही । वही संघ द्वारा प्रथम बार आयोजित महिला नृत्य प्रतियोगिता की प्रथम स्थान की विजेता रही ज्योति दुग्गड, द्वितीय स्थान सारिका झंवर को मिला, तृतीय स्थान पर जीता रातूसरिया व सांत्वना पुरस्कार मधु जोशी को मिला। सभी विजयी प्रतियोगियों को होली प्रीति सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान सर्टिफिकेट सिल्ड एवं नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृ किया गया। स्व सागरमल नाहटा एकल नृत्य प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती ललिता कोठारी ने किया। हर वर्ष की तरह इस बार भी 6 मार्च सोमवार को होलिका दहन के अवसर पर नगांव के नेहरू बाली परिसर में होलिका दहन के दौरान विद्युत एवं संगीत की व्यवस्था संघ द्वारा की गई थी। होली प्रीति सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ संघ के अध्यक्ष मुकेश पोद्दार के स्वागत भाषण के साथ हुआ। तत्पश्चात संघ की महिला समिति द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में बच्चों द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य की पेशकश की गई। होली पर आधारित गीत पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। जिसमें रौनक अग्रवाल, निभा दुग्गड, हर्ष गिंदडा, प्रियांशी सोलंकी, प्रनिका दस्सानी, नियति चौधरी, कृषा शर्मा, जीविका अग्रवाल, खुशविका अग्रवाल, नव्या अग्रवाल, चिराग अग्रवाल, भाविका अग्रवाल द्वारा अंश ग्रहण किया गया। वैश्विक महामारी करोना पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन किया गया जिसमें लोगों ने किस तरह से तकलीफ उठाई व हमारे डॉक्टर ने जिस तरह से सेवा प्रदान किया था उस मार्मिक दृश्य को सोचकर सभी भाव विभोर हो गए । इसी दौरान समाज के युवा चिकित्सक राहुल करवा एवं मनीला अग्रवाल का अभिनंदन किया गया। करोना नाटिका का मंचन साक्षी गाड़ोदिया, सलोनी वर्मा, मुस्कान चौधरी, कनन मोर, कार्तिक मोर, अनव वर्मा, लक्ष्य सिंघी, आराध्या केजरीवाल, विभोर गर्ग, वान्या अग्रवाल, पूरबी केजरीवाल द्वारा किया गया सांस्कृतिक सचिव महेश भजनका द्वारा एक हास्य नाटिका का मंचन संघ के बाल विभाग के सदस्यों संग मिलकर किया , जिसे देखकर लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पाए। नगांव की शंकर वर्मा एंड पार्टी द्वारा चंग का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें पार्टी के सभी रसियो ने मेहरी संग झुमते नाचते होली की धमाल की प्रस्तुति दी । इसी दौरान पत्रकारों का भी सम्मान किया गया इस कड़ी में समाज के वरिष्ठ पत्रकार अजित माहेश्वरी, अजय महतो, विकास शर्मा, रविंद्र शाह, जय प्रकाश सिंह एवं डिंपल शर्मा का फुलाम गमछा पहनाकर संघ द्वारा अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में नृत्य प्रतियोगिता ग्रुप ए के विजेता रौनक अग्रवाल ग्रुप डी की विजेता ज्योति दुग्गड द्वारा भी नृत्य की प्रस्तुति दी गई तथा स्वर्गीय सागर मल नाहटा स्मृति नृत्य प्रतियोगिता के प्रायोजक प्रेम नाहटा एवं धनपद नाहटा का भी कार्यक्रम में फुलाम गमछा पहनाकर अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर नाहटा परिवार के टीकम चंद नाहटा के साथ परिवार के कई सदस्य उपस्थित थे एवं इसी बीच सभी विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री कृष्ण रासलीला एवं राधा कृष्ण बृज की होली पर आधारित एक नृत्य नाटिका का मंचन किया गया जिसे देखकर लोग अपनी तालियों को रोक नहीं पाए एवं सारा वातावरण कृष्ण मई बन गया इस नृत्य नाटिका में निमिषा अग्रवाल, श्रुति पोद्दार, पायल दुग्गड, कनक सोलंकी, काव्या चोरडिया, सृष्टि वेद, ध्वनि अग्रवाल, श्रेया दस्सानी, अक्षरा वर्मा, गीतिका अग्रवाल, दृष्टि अजीतसरिया, याशिका दुग्गड ने अपनी कला का भरपूर प्रदर्शन किया । विगत दिनों हुए बॉक्स क्रिकेट मैच के विजेता एवं उप विजेताओं के पुरस्कार भी कार्यक्रम के मध्य में वितरित किए गए जिस का संचालन क्रीड़ा सचिव विवेक बोरड द्वारा किया गया । बॉक्स क्रिकेट के प्रायोजक एसबी ऑटोमोबाइल्स के बी के टी टायर थे। संघ के सांस्कृतिक सचिव महेश भजनका ने कार्यक्रम में सभी प्रस्तुतियों को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए काफी मेहनत कर कार्यक्रम में चार सराहनीय बनाया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन सारंग खाटूवाला द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन अरुण नगरका ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में संघ के पूर्व अध्यक्ष अजित महेश्वरी, रमेश अग्रवाल, विनोद पोद्दार प्रमोद कोठारी, महावीर माहेश्वरी, निवर्तमान अध्यक्ष मनोज जाजोदिया, उपाध्यक्ष मालचंद अग्रवाल, के साथ-साथ विजय कुमार मंगलुनिया, बजरंग लाल अग्रवाल, जीवन मल सुराणा पवन गाड़ोदिया, महावीर प्रसाद किल्ला के साथ-साथ समाज के कई गणमान्य व्यक्ति महिलाएं एवं बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में विनय अग्रवाल अनूप पोद्दार, प्रवीण डागा, वरुण अग्रवाल, ललित खेतावत, भगवती प्रसाद झंवर, अजय शर्मा, अरुण नागरका एवं संघ की महिला समिति तथा बाल विभाग का विशेष सहयोग रहा।
संघ द्वारा उपाध्यक्ष झूमर मल दुग्गड की देखरेख में रात्रि भोजन की व्यवस्था भवन परिसर में ही की गई थी।











कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें