शोक संदेश: स्व. बुद्धि चंद जी शर्मा - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

Snakiy Makhana (Adv.)

शोक संदेश: स्व. बुद्धि चंद जी शर्मा

 

स्व. बुद्धि चंद जी शर्मा


हम गहरे दुःख के साथ यह सूचित कर रहे हैं कि हमारे जीजाजी पूजनीय बुद्धि चंद शर्मा जी (84 वर्ष) का स्वर्गवास दिनांक 15 मार्च, शनिवार को सायं 4:00 बजे उनके नाजीरा स्थित आवास में हो गया है।


उनकी अंतिम यात्रा 16 मार्च, रविवार को दोपहर 11:00 बजे उनके नाजीरा आवास से निकलेगी।


हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।


शोकाकुल:

रामावतार मिश्र 

संपत मिश्र – 9864065441

महेश मिश्र – 6002465396

गोपाल मिश्र – 9577725275

(सरुपथार एवं गुवाहाटी)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें