गुवाहाटी। नोखा नागरिक परिषद, गुवाहाटी की साधारण सभा स्थानीय माहेश्वरी भवन में विधिवत रूप से संपन्न हुई। सर्वप्रथम दीप्रज्वलन के पश्चात सभा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर असम के ख्याति प्राप्त स्मृति शेष जुबिन गर्ग एवं नोखा के पूर्व विधायक किसान केसरी रामेश्वर डूडी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
परिषद के अध्यक्ष कमल बैंद ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए, परिषद की विभिन्न गतिविधियों और कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान मिले सभी के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया तथा परिषद के कार्यालय को अगले कार्यकाल हेतु भी बनाए रखने का सुझाव दिया।
मंत्री उमाशंकर गट्टाणी की अनुपस्थिति में, कार्यवाहक मंत्री मुकेश गोलछा ने मंत्री प्रतिवेदन का वाचन किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल पींचा ने परिषद का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया।
चुनाव अधिकारी भगवान दास दम्मानी ने चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि अगले कार्यकाल (2025-2027) के लिए जीवराज पींचा का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। साथ ही पवन चांडक, राधेश्याम तापड़िया, मुकेश गोलछा, विकास पींचा, जितेंद्र फलोंदिया, सीताराम लखारा, ताराचंद दुगड़, धर्मेश बैद, रमेश बैंद, दिलीप छाजेड और मुकेश पींचा का भी निर्वाचन किया गया। चुनाव अधिकारी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष जीवराज पींचा को पदभार ग्रहण करवाया।
निवर्तमान कार्यकाल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी संयोजकों, महिला कार्यकर्ताओं और अन्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। विशेष रूप से निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा मंत्री उमाशंकर गट्टाणी, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल पींचा और जनसंपर्क सचिव महावीर चांडक को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष जीवराज पींचा ने अपने कार्यकाल के लिए कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की। इसमें कन्हैयालाल पींचा, महावीर चांडक, नारायण गट्टाणी, सुभाष दमानी, पदम गोलछा, मुकेश पींचा, योगेश बाहेती, मनोज कांकरिया, मनोज बैंद और अशोक लुणावत को शामिल किया गया है।
नई टीम मे मंत्री पद के लिए कन्हैयालाल पींचा,कोषाध्यक्ष जितेंद्र फलोंदिया,उपाध्यक्ष नारायण गट्टाणी, सुभाष दम्मानी, सह सचिव मुकेश गोलछा, जनसंपर्क अधिकारी महावीर चांडक,के अलावा झंवरलाल बैंद, निर्मल पींचा, जुगल लोहिया, भगवान दास दम्मानी, हंसराज बुच्चा और निर्मल गोलछा को सलाहकार के रूप में मनोनीत किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष जीवराज पींचा ने सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की। अंत में, महावीर चांडक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस सभा में महिला समिति कि ओर से रेखा दम्मानी,मनीषा पींचा, विनीता डागा, मुन्नी फलोदिया , अंकिता गोलछा, ईटिका राठी सहित काफी सदस्यायें मौजूद थी। महावीर चांडक ने मंच का सफल संचालन किया।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें