सीकर. लायंस क्लब सीकर द्वारा गोविन्दम गोपीनाथ रिसॉर्ट में भागवताचार्य व्यास पीठ पर बिराजमान श्री रविनंदन शास्त्री का स्वागत किया।क्लब अध्यक्ष मणि शंकर काबरा ने बताया कि वरिष्ठ सदस्य शिव कुमार अग्रवाल, लायन अशोक शर्मा, लायन हरि प्रसाद मोदी, लायन पवन सराफ, सचिव विनोद दाधीच,सुरेश डोलियां ने शाल,साफा,लायंस क्लब मोमेंटो, पुष्प बारिश कर स्वागत अभिनन्दन किया। शास्त्री जी ने कहा श्री राम भगवान ने जो किया वो करे और श्री कृष्ण ने जो कहा वो करना चाहिए।भगवान कण कण में व्याप्त है...वो हमारे सब कर्म देखते है अतः लोक कल्याण के कार्य में भी सेवा भावना और पारदर्शिता आवश्यक है।इस अवसर पर कृष्ण प्रसंग मे कृष्ण जन्म उत्सव काफी उत्साह और भजन,नृत्य इत्यादि के साथ मनाया गया।
Snakiy Makhana (Adv.)
!->
Home
Unlabelled
लायंस क्लब सीकर ने व्यास गुरु रवि नंदन शास्त्री का स्वागत किया
लायंस क्लब सीकर ने व्यास गुरु रवि नंदन शास्त्री का स्वागत किया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें