सिलचर से मदन सिंघल
मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटंन्स ने जैन भवन मे कछार कैंसर होस्पिटलl के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया , जिसमे कुल २१ यूनिट संग्रह किये गए। मंच के नव नियुक्त अध्यक्ष धीरज जैन ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया की मंच की १२ महीने १२ कैंप की परियोजना मे यह पहला कैंप था और उनका लक्ष्य है की कम से कम ५०० युनीट साल के अंत तक संग्रह कराएँ जाए.
सभी शिलचर वाशियों से निवेदन किया कि आगामी शिविर में रक्तदान करें ताकि हमारे कैंसर के रोगियों को राहत मिले.कैंसर होस्पिटल प्रबंधन ने आभार व्यक्त किया. कैंप मे सचिव नेहा जैन, पूर्व अध्यक्ष पंकज मालू सहित अन्य सभी मेंबर्स का भरपूर योगदान रहा।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें