सिलचर से मदन सिंघल
माँ राणी सती दादी का मंगलपाठ ललीता देवी गोपाल शरण अग्रवाल द्वारा अपनी सपुत्री दिव्या की शादी के लिए मंगल कामना के लिए लिंक रोड में संगीतमय मंगलपाठ करवाया गया जिसमें 40 महिलाओं ने हिस्सा लिया. सभी महिलाओं को तीलक लगाकर उपहार एक सुहाग पिटारी देकर सम्मानित किया गया. राणी सती दादी का मंदिर का अलोकिक श्रंगार करने के साथ साथ भजन कीर्तन पूजा पाठ किया गया. आरती के बाद महिलाओं को प्रसाद वितरित किया गया तथा जलपान करवाया गया. ज्ञातव्य है कि हर महीने भजन कीर्तन कार्यक्रम करने के साथ राणी सती दादी का मंगलपाठ भी शिलचर वाशियों द्वारा किया जाता है.












कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें