गुवाहाटी। राजस्थान की विधानसभा क्षेत्र रतनगढ़ के प्रवासी राजस्थानीयों ने खानापाड़ा स्थित आशीर्वाद विवाह भवन में रतनगढ़ के भाजपा विधायक अभिनेष महर्षि वह उनकी धर्मपत्नी रूबी महर्षि का गुवाहाटी पधारने पर नागरिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रवासी श्यामसुंदर पारीक, देवकरण पारिक, परेश पारिक और दिनेश पारीक ने फुलाम गमछा से विधायक का अभिनंदन किया।
सम्मान सत्र में विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष कन्हैयालाल पीपलवा, सचिव दिनेश पारीक, राष्ट्रीय महासचिव चंद्र प्रकाश शर्मा, सांस्कृतिक समिति सलाहकार संपत मिश्र, भारतीय अटल सेवा महिला मोर्चा की प्रांतीय अध्यक्ष संतोष शर्मा, खांडल विप्र परिषद के अध्यक्ष शिव भगवान नवहाल, सुजानगढ नागरिक परिषद के मनोज गहलोत पारीक सभा के अरविंद पारीक और अमित पारीक के अलावा विनोद शर्मा, अधिवक्ता विश्वंभर शर्मा ने भी उपस्थित होकर विधायक का अभिनंदन किया। गौरतलब है कि विधायक अभिनेेष महर्षि असम के नवनियुक्त राज्यपाल गुलाब कटारिया के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर गुवाहाटी पधारे हुए हैं।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें