खस्ताहाल सड़क के चलते स्कूली छात्रों को आने जाने में परेशानी - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

खस्ताहाल सड़क के चलते स्कूली छात्रों को आने जाने में परेशानी


गुवाहाटी. आर्य नगर (शराबभट्टी) स्थित गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल के ठीक सामने तीनाली पर बने छोटे कन्वर्ट की खस्ता हाल के चलते स्कूलों में आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस जगह है गुरु नानक हायर सेकेंडरी के अलावा गली में आगे हैप्पी चाइल्ड स्कूल की दो शाखा और गुरु नानक स्कूल की एक अन्य शाखा के विद्यालय प्रतिष्ठान है। जिनमें एक ही समय छात्रों का आना और एक ही समय छुट्टी के बाद जाना लगा रहता है।इस समय छात्रों के दुपहिया वाहन और पैदल चलने वाले छात्रों की जो भरमार रहती है वह इस तीनाली की खस्ता हाल गड्ढे के पास आकर परेशानी में बदल जाती है। यह गड्ढा 24 घंटे नाले के गंदे पानी से भी भरा रहता है। जिससे यह अंदाज लगाना मुश्किल हो जाता है कि गड्ढा कितना गहरा है।कभी भी इस गड्ढे में कोई भी छात्र का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है। लेकिन अभी तक प्रशासन की नजर इस पर नहीं गई है। जब तक कोई छात्र दुर्घटनाग्रस्त ना हो इस पर कार्रवाई होना संभव नहीं लग रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें