गुवाहाटी। नगर के एटी रोड छत्रीबाडी स्थित श्री श्याम मंदिर में श्याम फाल्गुन मेले के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ आज निशान यात्रा से हुआ। इससे पहले आज फाल्गुन एकादशी के उपलक्ष्य में प्रातः श्याम बाबा की विशेष पूजा अर्चना कर फूलों से बाबा का श्रृंगार किया गया। संपूर्ण मंदिर को फूलों से सजाया गया। इस अवसर पर दो हजार से भी अधिक निशान लेकर महिलाएं एवं पुरुष ने नगर में शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा को असम सरकार सेवा निवृत्त प्रशासनिक अधिकारी राकेश अग्रवाल , समाज सेवी शंकर लाल गोयनका वह मनोज कयाल ने पूजा अर्चना कर झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभा यात्रा एटीरोड,तीन नंबर रेल गेट, फैंसी बाजार, एमएस रोड,चार नंबर रेल गेट, आठ गांव, छत्रीबाडी होते हुए पुनः श्याम मंदिर में समापन हुई। शोभा यात्रा में पुरुष और महिलाओं ने लाल पीले रंग के वस्त्र पहन कर श्याम बाबा की जयकारों से नगर को गूंज मन कर दिया। इस अवसर पर श्याम बाबा की ज्योत भी प्रज्वलित की गई। शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय भजन गायिका संतोष शर्मा और कोलकाता के शेखर शर्मा ने भजन प्रस्तुत किया। भजन संध्या में चंग धमाल से बाबा को फूलों की होली भी खिलाई गई एवं बाबा का खजाना लुटाया किया गया। इससे पहले प्रातः काल श्याम मंदिर में विभिन्न क्षेत्रों से विभिन्न भजन मंडली और टोलियां की निशान यात्रा आने का क्रम जारी रहा। नारगी से एवं छत्रीबाडी से भी निशान यात्रा निकालकर शाम मंदिर तक पहुंची।
!->
Home
Unlabelled
एटी रोड श्याम मंदिर में दो दिवसीय श्याम फाल्गुन मेले की शुरुआत निशान यात्रा से
एटी रोड श्याम मंदिर में दो दिवसीय श्याम फाल्गुन मेले की शुरुआत निशान यात्रा से
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें