गुवाहाटी। श्री श्याम सत्संग मंडल, गुवाहाटी के तत्वावधान में बुधवार से खाटू नरेश श्री श्याम प्रभु का दो दिवसीय 55वां वार्षिक महोत्सव विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से शुरू हुआ। फैंसी बाजार के एमएस रोड स्थित साधना मंदिर प्रांगण में मंडल की ओर से आयोजित गौरवशाली 55वें वार्षिक महोत्सव में बाबा का भव्य राज दरबार बैठाया गया। जिसमें शीश के दानी श्याम प्रभु का अलौकिक सिंगार किया गया। फूलों से सजा बाबा का सिंहासन श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। महोत्सव के पहले दिन आज शाम को राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया सपत्नीक पहुंचकर बाबा की महाआरती की। दरबार में राज्यपाल ने पूजा अर्चना की एवं श्याम प्रभु के भजनों का आनंद भी लिया इस अवसर पर राज्यपाल ने सपत्नी बाबा की ज्योत ली और श्याम बाबा को निशाना चढ़ाया। समिति की तरफ से बाबूलाल गुप्ता ने एअंडी चादर पहनाकर और साफा पहनकर राज्यपाल का सम्मान किया। हरिप्रसाद अग्रवाल ने श्याम बाबा की तस्वीर राज्यपाल को भेंट की व राम अवतार शर्मा ने समिति की 50वीं स्मारिका राज्यपाल महोदय को प्रदान की। राज्यपाल की धर्मपत्नी अनीता कटारिया का सोनिका मदान और स्नेहल बिदा सरिया में फूलाम गमछा पहनकर स्वागत किया। तत्पश्चात श्री श्याम सत्संग मंडल सहित विभिन्न जानी मानी भजन मंडलियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर महानगर की अग्रणी भजन मंडलियों द्वारा 24 घंटे का अष्ट प्रहर संकीर्तन किया गया। इनमें श्री श्याम सत्संग मंडल श्री महावीर भक्त मंडल श्री हनुमत आराधिका समिति आदि शामिल हैं। वहीं शाम को देश के जाने माने आमंत्रित गायक कलाकार विनोद सिंह, सुश्री सोनी अरोड़ा, आकाश पोद्दार के अलावा स्थानीय गायक श्रीमती संतोष शर्मा, जरनैल सिंह सोहेल उर्फ टिपू, जगदीश महतो व गणेश कनोई सहित कई गायक कलाकारों द्वारा अपने अपने भजनों के पुष्प बाबा के दरबार में अर्पित किए। विशेष आकर्षण के रूप में कोलकाता से मंदिरा एंड ग्रुप के कलाकारों द्वारा जीवंत झांकियो के माध्यम से नृत्य नाटिका की मनभावन प्रस्तुति दी गई। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे एवं रात भर भक्तों ने श्याम प्रभु के भजनों का आनंद लेते रहे।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें