राजस्थानी कॉमेडियन मुरारीलाल पारीक ने किया सभी को लोटपोट; मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी का 'रंग दे' संपन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

राजस्थानी कॉमेडियन मुरारीलाल पारीक ने किया सभी को लोटपोट; मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी का 'रंग दे' संपन्न



गुवाहाटी। मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शाखा ने रंग दे 5.0 होली कार्यक्रम का आयोजन माछखुवा स्थित आईटीए सेंटर में किया। जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजको ने दीप प्रज्वलित करके किया। मायुमं गुवाहाटी के अध्यक्ष बिजीत प्रकाश ने स्वागत संबोधन से सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए सबका स्वागत किया। नव निर्वाचित शाखा अध्यक्ष राहुल शर्मा ने मंच के इस कार्यक्रम को अपने कार्यकाल में और अधिक आकर्षक बनाने की बात कही। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पूर्वोत्तर) हिमशिखर खंडेलिया, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव चांडक, राष्ट्रीय निदेशक राज चौधरी, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष संजीव गोयल, संतोष शर्मा, मंडलीय उपाध्यक्ष मितेश सुराणा और प्रमोद अग्रवाल को साफा और दुपट्टा से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हास्य कलाकार मुरारी लाल पारीक थे। जिन्होंने पुरुष और महिला दोनों ही रूप में हास्य व्यंग्य की बौछार से सबको हंसा कर लोटपोट कर दिया। हास्य व्यंग्य के अलावा मुरारी लाल ने युवाओं एवं प्रवासी राजस्थानियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग राजस्थान को छोड़कर असम में बस गए हैं। आप अपना पूरा जीवन बाहर गुजरते हैं। अतः आपकी जिम्मेदारी बनती है कि राजस्थानी भाषा को जीवित रखे और इसको बचाए रखें। आप अपने बच्चों को हर भाषा बोलना सिखाए मगर घर में राजस्थानी भाषा ही बोले इसका पूरा ध्यान रखना होगा। मैंने अपने जीवन के 40 साल असम में गुजरे हैं। फिर भी मैं हर जगह राजस्थानी भाषा ही बोलता हूं। आप लोग राजस्थानी भाषा को इतना ऊंचा कर दो कि दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी जी के कान तक यह भाषा पहुंचे। इतना ही नहीं चीन के राष्ट्रपति भी राजस्थानी बोलना शुरू कर दे। मुरारी लाल ने इस बात पर व्यंग प्रस्तुत करते हुए चीनी भाषा की स्टाइल में राजस्थानी भाषा में व्यंग्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में राजस्थान के गायक फहीम खान और गायिका शालिनी अधिकारी ने चंग धमाल नृत्य के साथ अपने गीतों की प्रस्तुति दी। बाल कलाकार रुद्र गौड ने गीत व तनु खान के चंग की थाप पर नृत्य किया। कार्यक्रम के संयोजक रमेश पारीक, लोकेश बोरड और आशीष जैन व जनसंपर्क अधिकारी आकाश शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र गौड ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें