गुवाहाटी। इस वर्ष होलिका दहन का कार्यक्रम 24 मार्च रविवार को रात्रि 11:00 बाद किया जाएगा। पंडित गोपाल शर्मा के अनुसार सुबह 9:30 बजे से रात 11:00 बजे तक भद्राकाल रहेगा। भद्रा काल में होलिका दहन वर्जित माना गया है।मगर राजस्थान के तिवाडी ब्राह्मणों की परंपरा के अनुसार तिवाडी परिवार होलिका दहन भद्रा काल में ही करते हैं। अतः 24 मार्च को दोपहर 1:30 बजे एसआरसीबी रोड और टीआर फूकन रोड के नुक्कड़ पर तिवाडियों की होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित होगा। फैंसी बाजार के एमजी रोड स्थित ब्रह्मपुत्र घाट पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते इस वर्ष उक्त स्थान पर होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित नही होगा। ऐसे में एमजी रोड पर होने वाले श्री पंचायती ठाकुरबाडी ट्रस्ट (लखी गली के सामने) के होलिका दहन फैंसी बाजार के पुराने जेल परिसर में रात्रि 11:30 पर किया जाएगा। दूसरी ओर पुरानी पट्टी होलिका दहन का कार्यक्रम हनुमान मंदिर (श्री सत्यनारायण चैरिटेबल ट्रस्ट) एमजी रोड आईसीआईसीआई बैंक के पास पार्किंग स्थल पर रात्रि 11:00 बजे किया जाएगा। लाचित नगर हनुमान मंदिर में लाचित नगर गली में रात्री 10. 30 बजे होलिका दहन होगा। आठ गांव स्थित गुवाहाटी गौशाला के वृंदावन गार्डन में रात्रि 11:30 बजे होलिका दहन होगा। नारायण नगर होलिका दहन समिति के तत्वधान में नारायण नगर फील्ड में रात्रि 11:00 बजे होलिका दहन होगा। दिसपुर होलिकोत्सव समिति के सौजन्य से रात्रि 10:30 बजे गोपाल बोडो खेल पथार यानी पुरानी जगह पर ही होलिका दहन होगा। काला पहाड़ लाल गणेश सेवा समिति के सौजन्य से शुभम गार्डन के पीछे न्यू पद्मश्री क्लब मैदान में रात्रि 11:30 बजे होलिका दहन होगा। आठगांव स्थित नेहा अपार्टमेंट सेंट्रल कमेटी के सौजन्य से नेहा अपार्टमेंट में रात्रि 11:15 बजे होलिका दहन होगा।वशिष्ठ चारआली होलिका दहन सार्वजनिक समिति के सौजन्य से प्रभादेवी हिंदी स्कूल प्रांगण में रात 11:05 के बाद होलिका दहन होगा। मालीगांव गौशाला में रात्रि 11:00 बजे होलिका दहन होगा। नारंगी में एच एल पोद्दार कॉम्प्लेक्स के सौजन्य से फारेस्ट गेट में रात्रि 11:00 बजे होलिका दहन होगा।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें