रोहा की बेटी गायत्री प्रजापत का अभामामस ने किया अभिनंदन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रोहा की बेटी गायत्री प्रजापत का अभामामस ने किया अभिनंदन

  

सोयल खेतान, रोहा


केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में 6महिने का प्रशिक्षण ले लौटी रोहा की बेटी गायत्री प्रजापत का रोहा शाखा अभामामस ने अभिनंदन कर बधाइयां दी।


रोहा पुरानीचारिआली निवासी भिका और मनफुल प्रजापत की शु पुत्री गायत्री प्रजापत आरटीसी Thakkonam (तामिलनाडु,चैन्नई) में 6महिने प्रशिक्षण ले रविवार को रात्री में रोहा पहुंची और आज सांय 5बजे अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन (अभामामस)रोहा शाखा की सदस्याएं गायत्री के घर उपस्थित हो सीआईएसअफ में अपने मेहनत और लगन के चयनित हो रोहा सहित समस्त मारवाड़ी समाज का गौरव बढाने पर एक एक फुलाम गमछा, अभिनंदन पत्र और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानीत कर ढेरों बधाइयां दी।


अभिनंदन में रोहा शाखा अभामामस कोषाध्यक्ष सविता अग्रवाला,उपाध्यक्ष सरिता प्रजापत,सदस्या रीतु पौद्दार,ज्योति अग्रवाला खेतान,माधुरी सेठिया,सविता शर्मा,गंगा अग्रवाला,शशी अग्रवाल,रेखा अग्रवाल सहित रोहा शाखा अभामामस की सदस्या और गायत्री प्रजापत के परिजन उपस्थित थे।दुसरी और मास केंद्रीय समिति के सचिव प्रधान लखी प्रसाद डेका भी गायत्री के घर उपस्थित हो फुलाम गमछा उढाकर अभिनंदन कर बधाइंया दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें