हाल ही में घोषित MBA (HR and Marketing) परीक्षा में बरपेटा रोड की सुपुत्री *सुश्री वंशिका अग्रवाल* ने गुवाहाटी स्थित रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से 85% अंक प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है।
सुश्री वंशिका अग्रवाल, हमारे समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवी स्वर्गीय श्री हनुमान प्रसाद जी अग्रवाल की पड़पोत्री तथा श्रीमंतूराम जी गौरीसारिया एवं श्रीमती कमला देवी गौरीसारिया की पोत्री तथा श्री रवि प्रकाश अग्रवाला एवं श्रीमती सोनल अग्रवाल की पुत्री हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें