अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने तिताबर में सृजन शाखा का लगाया चौका - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने तिताबर में सृजन शाखा का लगाया चौका

 

तीताबर-' नवयुग की ऊर्जा और नवीन दृष्टिकोण से संगठन को ऊँचाइयों पर ले जाना हमारा ध्येय है : शीतल सोमानी


अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन असम प्रदेश द्वारा युवा वर्ग की महिलाओं को समाज से जोड़ने और उनके नेतृत्व क्षमता को निखारने का सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से सृजन शाखा की स्थापना की जा रही है।


इसी क्रम में असम प्रदेश में चौथी नवशक्ति सृजन शाखा का सफल गठन तिताबर में संपन्न हुआ।ये नई पीढ़ी को सामाजिक मंच से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।


कार्यक्रम की शुरुआत प्रांतीय अध्यक्ष शीतल सोमानी, प्रांतीय सचिव निशा काबरा, प्रांतीय महिला सशक्तिकरण सह प्रमुख,शाखा अध्यक्ष प्रीति जाजोदिया, सचिव श्वेता बरडिया और श्वेता करवा द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।हमारी शाखा की तरफ से स्वागत गीत गाया गया और प्रांतीय अध्यक्ष और सचिव का दुपट्टा और पौधे से स्वागत किया गया।


शाखा का गठन कुल 11 युवा सदस्यों के साथ किया गया।नई अध्यक्ष,सचिव और कोषाध्यक्ष का प्रांतीय टीम द्वारा बैज और असमिया गमछा से स्वागत किया गया।


नई तिताबर नवशक्ति सृजन शाखा की अध्यक्ष वर्षा मोदी, सचिव खुशबू मोदी और कोषाध्यक्ष भावना अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई।प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती शीतल और प्रांतीय सचिव श्री मती निशा ने हमारी टीम का उत्साह दुगुना कर दिया।।


राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी ने भी वीडियो कॉल द्वारा नई टीम को ढेरों शुभकामनाएं दी।प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि नई पीढ़ी नई सोच और नए जोश से सम्मेलन को और मजबूती प्रदान करेगी।


प्रांतीय प्रतियोगिता एक शाखा एक पुरस्कार के तहत तिताबर शाखा को एक मोमेंटो और चांदी का सिक्का भेंट किया गया।प्रांतीय महिला सशक्तिकरण सह प्रमुख श्वेता जी करवा के नई शाखा को खुलवाने में मुख्य योगदान के लिए शीतल जी द्वारा दुपट्टा पहनाया गया।।शाखा अध्यक्ष प्रीति जाजोदिया और सचिव श्वेता बरडिया का भी शाखा खुलवाने में योगदान हेतु दुपट्टे से स्वागत किया गया।


कार्यक्रम का सफल संचालन एकता जालान ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें