गुवाहाटी। मरवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी मेट्रो शाखा की पहली साधारण सभा आठगांव में शाखा अध्यक्ष अमित कुमार कंसल की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।जिसका संचालन सचिव मनोज पोद्दार द्वारा किया गया।
सभा की शुरुआत असम राज्य गीत से हुई, जिसके पश्चात अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात सचिवीय प्रतिवेदन एवं कोषाध्यक्ष सीए तुषार मोर द्वारा वित्तीय विवरण प्रस्तुत किया गया।
सभा की विशेष उपस्थिति में पूर्वोत्तर प्रादेशिक मरवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री रमेश चांडक भी सम्मिलित हुए। उन्होंने सम्मेलन की गौरवशाली इतिहास, मरवाड़ी सम्मेलन की संरचना और समाज सेवा में इसके ऐतिहासिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए सदस्यों को प्रेरित किया।
सभा में समाज में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु विभिन्न संभावित प्रकल्प पर चर्चा हुई। जिनमें शिक्षा, सांस्कृतिक जागरूकता, युवा सशक्तिकरण और सामाजिक एकता जैसे विषय प्रमुख रहे। द हेरीटेज टाॅक,पॉडकास्ट, जिसका शुभारंभ पहले ही हो चुका है, को जन-जन तक पहुँचाने हेतु नए अतिथि वक्ताओं के चयन एवं सामुदायिक जुड़ाव बढ़ाने की रणनीतियों पर भी विचार किया गया। साथ ही, एक पुस्तकालय परियोजना पर विमर्श हुआ जिसका उद्देश्य बच्चों और बड़ों दोनों में पठन संस्कृति को फिर से जीवंत करना है।
सभा में नए सदस्यों का स्वागत एवं शपथ ग्रहण भी किया गया। अंत में शोक प्रस्ताव, धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रीय गान के साथ बैठक का विधिवत समापन हुआ।
यह जानकारी सम्मेलन के जनसंपर्क अधिकारी युवा सीए तनुज जलान द्वारा प्रदान की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें