सेवा भारती गौहाटी द्वारा पलासबाड़ी में मुख कैंसर जाँच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

सेवा भारती गौहाटी द्वारा पलासबाड़ी में मुख कैंसर जाँच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


सेवा भारती गुवाहाटी एवं बी. बरुआ कैंसर इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में इस रविवार को मा मनसा उद्योग, शुभकरण फ़ूड पार्क, पलासबाड़ी में कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में एक मुख कैंसर जाँच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इसमें क़रीब 70 लोग लाभान्वित हुए। 

सेवा भारती गुवाहाटी के सचिव प्रदीप नाहटा ने बताया कि सेवा भारती समय समय पर शहर में एवं उसके उपनगरीय इलाकों में सेवा कार्य करती रहती है; इसी कड़ी में इस शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस साल में नगर की विभिन्न सेवा बस्तियों में इस तरह के 15 और शिविर आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में बी बरूआ कैंसर इंस्टीट्यूट की तरफ़ से डॉ तसनीन रहमान , डॉ सिद्धार्थ बसु राय, डॉ. राजेश रोशन, डॉ.दीवित् गोयल ,डॉ. यमुना रंगनाथन एवं डॉ संगीता कलिता ने अपनी सेवाएँ दी। सेवा भारती की तरफ़ से मुख्य रूप से उपाध्यक्ष डॉ निर्मल बेड़िया के अलावा सचिव प्रदीप नाहटा उपस्थित थे। प्रदीप नाहटा, डॉक्टर तसनीन रहमान एवं डॉक्टर निर्मल बेड़िया ने मुख् कैंसर के बारे में संक्षेप में प्रकाश डाला । इस कैंप में मुख कैंसर परीक्षा के अलावा ब्लड प्रेशर एवं सुगर की टेस्टिंग भी की गई ।इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में डॉ निर्मल बेड़िया की मुख्य भूमिका रही। इस कैंप में सात संदिग्ध कैंसर रोगियों की पहचान की गई जिन्हें बी. बरुआ कैंसर इंस्टिट्यूट में आगे जाँच के लिए भेजा जाएगा ;वहाँ नि शुल्क रूप से उनकी संपूर्ण चिकित्सा हो पाएगी ।शुभ करण फ़ूड पार्क के रमेश अग्रवाल , रवि अग्रवाल एवं जयदीप अग्रवाल का इस कैंप में विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें