पवन मोर
मोरान। मोरानहाट में मारवाड़ी समाज की सर्वोच्च संस्था श्री राधाकृष्ण विवाह भवन चैरिटेबल ट्रस्ट की सत्र 2025/27 की एग्जेक्युटिव काउंसिल के 21 सदस्यों के चयन हेतु विगत दिनांक 23 जुलाई बुधवार को विवाह भवन के पहले तल्ले में सुबह 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न की गई। 3 बजे उपरांत मतगणना का कार्य प्रारंभ किया गया और कुल 6 राउंड की मतगणना संध्या 5 बजे तक संपन्न हुई। इस चुनाव हेतु अर्जुन भरतिया को चुनाव अधिकारी का तथा चार्टर्ड एकाउंटेंट् शंभु सुरेका को सह चुनाव अधिकारी का दायित्व दिया गया था। उनके साथ इस पूरी चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखने हेतु तथा चुनाव प्रक्रिया में चुनाव अधिकारी को सहयोग करने हेतु बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के ओमप्रकाश गाड़ोदिया, श्यामलाल मोर, ओम जैन, विजय बेड़ीया और अजय गाड़ोदिया को दायित्व दिया गया था। 21 स्थान हेतु कुल 30 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे।
कुल प्रभावी वोटर्स संख्या 84 थी जिसमें से 19 वोटर आउट ऑफ स्टेशन होने के कारण कुल 66 वोट पड़े। 66 में से 1 मतपत्र रिजेक्ट हो जाने के कारण कुल वैद्य वोट 65 हुए।
संध्या 5 बजे उपरांत सह चुनाव अधिकारी शंभु सुरेका द्वारा चुनाव परिणामों की घोषणा की गई। जिसके अनुसार विजयी 21 उम्मीदवारों का क्रम इस प्रकार रहा -- प्रहलाद तोदी, सुशील बेड़ीया, बिनोद कुमार अग्रवाला, पवन मोर, देवकीनंदन अग्रवाला, सांवरमल मोर, विजय कुमार मोर, मनोज भरतिया, अशोक कुमार बेड़ीया, छगनलाल माड़ोदिया, बिनोद कुमार भरतिया, मनोज कुमार अग्रवाला, बिरेन कुमार अग्रवाला, सत्यनारायण अग्रवाला, मनोज कुमार बेड़ीया, धर्मेश पारीक, देवकी बेड़ीया, विजय कुमार केड़ीया, प्रसन्न कुमार अग्रवाला, राजेश कुमार अग्रवाला और बिमल अग्रवाल। जल्दी ही चुने हुए सदस्य अपनी एक सभा करके आनेवाले नए अध्यक्ष का चयन करेंगे और चयनित अध्यक्ष आगे फिर अपनी कमिटी का गठन करेंगे।
इस चुनाव की कुछ विशेष बातें रही और वो ये कि ट्रस्ट के एक सदस्य की अस्वस्थता के चलते उनके घर चुनाव टीम के सदस्य जाकर मतदान करवाकर मतपत्र सीलबंद लिफाफे में लेकर आए और बैलट बॉक्स में डाले। दूसरे में ट्रस्ट सदस्य डिब्रूगढ़ में चिकित्साधिन होने के कारण चुनाव टीम के एक प्रतिनिधिमंडल ने डिब्रूगढ़ जाकर उनका मतदान अंकित करवाया। तीसरे में इस मतदान प्रक्रिया में अंश ग्रहण करने हेतु डिब्रूगढ़ से इस ट्रस्ट के तीन सदस्य निरंजन बेड़ीया, राजकुमार अग्रवाल और सुरेश पोद्दार अलग अलग अपनी अपनी सहूलियत से मतदान हेतु आए और मतदान किया।
कुल मिलाकर श्री राधाकृष्ण विवाह भवन चैरिटेबल ट्रस्ट का संविधान 2014 में बना था और उसके बाद से अभी तक के इतिहास में यह पहला अवसर था कि चुनाव हुए। इससे पहले आपसी सहमति से 21 सदस्यों का चयन हो जाता था। इससे पता चलता है कि इस ट्रस्ट को लेकर ट्रस्टियों में जागरूकता आई है। संभावना व्यक्त की जा रही है आगे जब भी इस ट्रस्ट की मेंबरशिप खोली जाएगी तो कई नए सदस्य इसकी मेंबरशिप ग्रहण करेंगे।
कार्यक्रम के समापन चरण में बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के चेयरमैन ओमप्रकाश गाड़ोदिया ने चुनाव अधिकारी अर्जुन भरतिया का सम्मान करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में चुनाव समिति ने शानदार कार्य किया है और नई समिति एक सशक्त समिति के रूप में इस ट्रस्ट के हित को ध्यान में रखते हुए अपना कार्य करेगी। वर्तमान समिति के अध्यक्ष प्रह्लाद तोदी ने सह चुनाव अधिकारी शंभु सुरेका का सम्मान करते हुए कहा कि वो स्वयं और सभी चुने हुए शेष 20 सदस्य मिलकर इस ट्रस्ट के एग्जेक्युटिव काउंसिल का गठन करेंगे और भवन के रेनोवेशन, मंदिर का नवीनीकरण तथा गेस्ट हाउस के पेंडिंग कार्य को इस कार्यकाल में संपन्न करेंगे। इस अवसर पर श्यामलाल मोर, सत्यनारायण बेड़िया, बिनोद भरतिया, बिनोद अग्रवाल, ओमज जैन, अजय गाड़ोदिया, विजय मोर, बिमल अग्रवाल, मनोज भरतिया, राहुल चांडक इत्यादि द्वारा अपनी अपनी भावनाएं व्यक्त की गई तथा सभी ने इस ट्रस्ट के प्रति अपनी निष्ठा का संकल्प दोहराया। अंत में विवाह भवन समिति के सचिव पवन मोर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ चुनाव अधिकारी की सहमति से इस चुनावी सभा के समापन की घोषणा की गई।
इस आशय की जानकारी समिति के सचिव पवन मोर द्वारा प्रेषित की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें