मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी ग्रेटर द्वारा: तीसरा कांवड़िया कैंप - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी ग्रेटर द्वारा: तीसरा कांवड़िया कैंप

 


मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी ग्रेटर शाखा द्वारा तीसरे कांवड़िया सेवा कैंप का आयोजन रविवार रात्रि को ए.टी. रोड स्थित पूर्वी कॉम्प्लेक्स के पास सफलतापूर्वक किया गया। यह आयोजन सेवा, श्रद्धा और अनुशासन का एक उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ियों और गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के उपाध्यक्ष युवा अरविंद खेमका ने की। उन्होंने सभी अतिथियों, सदस्यों और सेवाभावी स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया तथा मंच की मूल भावना "सेवा, संस्कार और समर्पण" को दोहराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती रत्ना सिंह, माननीय वार्ड नंबर 31 की पार्षद एवं भाजपा की राज्य उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा समाजसेवा और धार्मिक मूल्यों को बढ़ावा देने के कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी इसी उत्साह से कार्य करते रहने की शुभकामनाएँ दीं।


कैंप का सफल संचालन शाखा सचिव युवा प्रभात हरलालका ने किया। कार्यक्रम सयोंजक युवा पराग लोहिया , युवा कृष शर्मा एवं युवा धीरज सुरेका ने कांवड़ियों के लिए जल, शरबत, खिचड़ी, प्राथमिक चिकित्सा आदि सभी आवश्यक सुविधाओं की उत्तम व्यवस्था की । श्रद्धालुओं ने मंच की व्यवस्थाओं की सराहना की तथा मंच के प्रयासों की प्रशंसा की और युवाओं को समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।


इस सेवा शिविर में मच के काफी सदस्यों एवं उनके पारिवारिक जनों ने उपस्थित होकर सेवा कार्यों में पूर्ण निष्ठा और समर्पण दिखाया। शाखा के जनसंपर्क अधिकारी प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि आने वाले सावन के अंतिम रविवार को भी सेवा शिविर का आयोजन इसी समर्पण भाव से किया जायेगा। 


कार्यक्रम का समापन समाज सेवा के संकल्प के साथ किया गया। मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी ग्रेटर शाखा भविष्य में भी समाज, संस्कृति और सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निभाते हुए ऐसे आयोजन करता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें