द इंडोर एरीना - एक ऐतिहासिक खेल आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

द इंडोर एरीना - एक ऐतिहासिक खेल आयोजन

 

 मारवाड़ी युवा मंच - नगांव समृद्धि शाखा द्वारा संपन्न 

पूजा माहेश्वरी 

नगांव । रविवार को अग्रसेन भवन में नगांव समृद्धि शाखा द्वारा “द इंडोर एरीना” नामक एक भव्य इनडोर गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन पूर्वोत्तर प्रादेशिक मारवाड़ी युवा मंच की एक अनूठी पहल थी, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं और बच्चों में खेलों के प्रति रुचि जगाना, मानसिक विकास को बढ़ावा देना एवं आपसी सौहार्द को मजबूत करना था।


इस आयोजन में प्रांतीय सहायक मंत्री मंडल - ई के मारुत कर्वा की गरिमामयी उपस्थिति ने सभी को प्रेरित किया। यह नगांव समृद्धि शाखा के इतिहास में बीते 4 वर्षों में आयोजित पहला इनडोर खेल कार्यक्रम था, जिसे सभी सदस्यों ने उत्साह और समर्पण के साथ सफल बनाया । इस खेल महोत्सव में लगभग 65 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिन्होंने विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित प्रतियोगिताओं जैसे — लूडो, कैरम, शतरंज, म्यूजिकल चेयर, आर्म रेसलिंग और वन मिनट गेम्स में भाग लिया । सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और मैडल से सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन प्रदान किए गए। सभी निर्णायकों (रेफरी) को असम की संस्कृति का प्रतीक फुलाम गोमछा और फूलों का गमला (Flower Pot) देकर सम्मानित किया गया । यह आयोजन केवल खेलों तक सीमित नहीं था, बल्कि यह संघटनात्मक एकता, टीम स्पिरिट और सामूहिक प्रयास का उत्कृष्ट उदाहरण भी बना।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें