सोयल खेतान, रोहा
रोहा के सुधन्य कुमार सेनापति को एएआरएम द्वारा विशिष्ट समाजकर्मी पुरस्कार प्रदान करने पर खुशी की लहर व्याप्त है।
रोहा निवासी तथा नगांव जिला हेंडबॉल संघ के सचिव,अखिल असम हेंडबॉल संघ के कार्यकारी सदस्य,बारहपुजीया आंचलिक पूर्व सैनिक संध के सचिव, क्रीड़ा संगठक, समाजकर्मी सुधन्य कुमार सेनापति को क्रीड़ा जगत सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों में देते आ रहे सेवा के लिए अखिल असम पत्रकार मंच (एएआरएम) केंद्रीय समिति के तत्वावधान में गत 26जुलाई को गुवाहाटी स्थित हॉटेल ईनारा के प्रेक्षागृह में अनुष्टित सतिर्थ सन्मिलन, पुरस्कार प्रदान समारोह में विशिष्ट समाजकर्मी पुरस्कार प्रदान करने पर क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त होने के साथ ही विभिन्न अनुष्ठान प्रतिष्ठानों, दल संगठनों ने शुभकामनाएं दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें