गुवाहाटी। महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट गुवाहाटी की वर्ष 2025 की वार्षिक साधारण सभा होटल विश्वरतन मे अध्यक्ष मनोज जालान की अध्यक्षता मे आयोजित की गई।सभा के प्रारंभ में महाराजा अग्रसेन के चित्रपट के समक्ष द्वीप प्रज्वलन किया गया तथा सभागार में दिवंगत जनप्रिय गायक जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि दी गई।
अध्यक्ष मनोज जालान ने अपने अध्यक्षीय संबोधन मे सभी ट्रस्टी सदस्यों का स्वागत किया और प्रस्तावित अग्रसेन पैलेस के निर्माण के लिए सहयोग मांगा।
सचिव सुनील अग्रवाल ने पिछली साधारण सभा की कार्यवाही की जानकारी सभा को देकर सदस्यों का अनुमोदन लिया। तत्पश्चात कोषाध्यक्ष विनोद गोयनका ने वर्ष २०२४ -२५ का लेखा जोखा सभा के समक्ष प्रस्तुत किया। जिस पर विचार विमर्श के पश्चात सभा ने मंजूर किया।
सचिव सुनील अग्रवाल ने वर्तमान कार्यकारिणी के अब तक किए गए कार्यों पर एक प्रतिवेदन पेश करते हुए बतलाया कि निर्माण समित और कार्यकारिणी समिति पामोही स्थित जमीन पर अग्रसेन पैलेस निर्माण हेतु प्रयासरत है। वास्तुकार अंजय गुप्ता ने सभा में प्रस्तावित अग्रसेन पैलेस का नक्शा चलचित्र के माध्यम से सभा के समक्ष प्रस्तुत किया।सभा में उपस्थित सदस्यों ने नक्शे में कुछ सुधार के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की अनुमति प्रदान की।
अध्यक्ष मनोज जालान के आवाहन पर संजय खेतावत , सुभाष केजरीवाल ,आनंद पोद्दार , श्याम सुंदर अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता , श्री मति शांति देवी मित्तल ( धर्म पत्नी स्व मदन मित्तल) राजेश जालान ने प्रकल्प निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। निर्वतमान अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल और अध्यक्ष मनोज जालान ने अपना आर्थिक सहयोग देने की घोषणा पहले ही कर चुके है।
सभा में समाज के गणमान्य लोग कैलाशजी लोहिया, शंकरलाल गोयनका, विनोद छावछरीया भी उपस्थित थे।
सभा का संचालन मनोज भजनका व
सचिव सुनील अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें