गुवाहाटी। छठ पूजा के अवसर पर व्रत धारीयों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए गुवाहाटी महानगर के मेयर मृगेन शरनीया ने लाचित घाट, शुक्लेश्वर घाट, पान बाजार घाट, फैंसी बाजार घाट, उजान बाजार घाट, कचहरी घाट का निरीक्षण कर साफ सफाई व घाट निर्माण के कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ गुवाहाटी पौर निगम के कार्यकारी अभियंता दीलाक्षी कलिता व गीतांजलि पाठक व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। मेयर ने उनको कई दिशा निर्देश भी दिया।
!->
गुवाहाटी महानगर के मेयर ने कई छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें