गुवाहाटी। विभिन्न नगर, शहर ओर गांवों में अपनी विशेष यात्राओं के जरिए जैन धर्म का प्रचार प्रसार करने वाली धार्मिक संस्था आठगांव यात्रा संघ गुवाहाटी ने दिवाली के उपलक्ष्य में प्रतीकात्मक रूप से आर्य नगर के एक रेस्टोरेंट में दिवाली मिलन समारोह मनाया। यात्रा संघ के संयोजक जितेंद्र गंगवाल और प्रवीण सबलावत ने बताया कि धर्म प्रचार में लगी आठगांव यात्रा संघ असम के महान गायक जुबीन गर्ग के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उनको आज श्रद्धांजलि अर्पित करती है। जुबीन गर्ग के सांस्कृतिक अवदानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि स्वरुप दिवाली मिलन समारोह को प्रतीकात्मक रूप से मना कर अन्य सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद मंगला चरण करने के पश्चात कार्यक्रम को विराम दिया गया। श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम सुनील रारा, अमित छाबड़ा, मनीष जैन, पंकज एलआईसी ने पुष्प अर्पण कर जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आठ गांव यात्रा संघ के सभी युवक ,युवती, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।
!->
आठगांव यात्रा संघ ने प्रतीकात्मक रूप से दीवाली मिलन समारोह मनाया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें