सिलचर से मदन सिंघल
रविवार को अरिहंत अपार्टमेंट स्थित चौथे तले में बने संकट मोचन हनुमान मंदिर में पंडित विजय शंकर पांडेय तथा पूजारी अजीत चौबे ने चार जोङों को विधी विधान से पूजन करवाया तथा हवन मै सात लोगों ने आहुति प्रदान की.समाजसेवी राजेश लीला देवी गुलगुलिया द्वारा अपार्टमेंट बनाने के आरंभ से ही हनुमान जयंती महोत्सव हर साल मनाया जाता है. तीन भक्तों द्वारा सवामणी चढाई गयी. रात में गोहाटी से आये भजन गायक महेंदर गोड द्वारा लगातार अर्ध रात्रि तक विभिन्न देवी देवताओं के भजन सुनाये गए जिससे भक्त गणों ने जमकर नृत्य के साथ आनंद लिया भंडारा में सात सौ भक्तों ने सपरिवार प्रसाद ग्रहण किया.








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें