शोक संदेश: स्व. ओंकारी देवी माहेश्वरी (धूत) - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

शोक संदेश: स्व. ओंकारी देवी माहेश्वरी (धूत)

 स्व. ओंकारी देवी माहेश्वरी (धूत)


अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पङ रहा है कि हमारी पूज्यनीय ओंकारी देवी माहेश्वरी (धूत) धर्मपत्नी स्व. हास्य कवि जानकी प्रसाद माहेश्वरी (धूत) का निधन दिनांक 6 जून 2023, मंगलवार को निज निवास पर हो गया।


तदनुसार एकादशा दिनांक 16 जून 2023, शुक्रवार और द्वादशा दिनांक 17 जून 2023, शनिवार को निज निवास, नगांव में संपन्न होगा।


विधि के विधान के आगे हम नतमस्तक है।


शोकाकुल:


संपत देवी धूत (देवरानी)


निर्मल कुमार धूत (भतीजा)

सुधा माहेश्वरी (भतीजा वधू)


विनोद कुमार माहेश्वरी (सुपुत्र)

यशोदा माहेश्वरी (पुत्र वधू)


अजित कुमार माहेश्वरी (सुपुत्र)

शर्मिला माहेश्वरी (पुत्र वधू)


मनोज कुमार धूत (भतीजा)

बबीता धूत (भतीजा वधू)


हेम परभा रांधङ (सुपुत्री)

हनुमान प्रसाद जी रांधङ (दामाद)


सरोज काबरा (सुपुत्री)

राज कुमार जी काबरा (दामाद)


मंजू तोषनीवाल (सुपुत्री)

शिव कुमार जी तोषनीवाल (दामाद)


विकास माहेश्वरी (पौत्र)

पूनम माहेश्वरी (पौत्र वधू)


पियूष माहेश्वरी (पौत्र)

सुमन माहेश्वरी (पौत्र वधू)


मनीष माहेश्वरी (पौत्र) 


ममता मल (पौत्री)

रवि जी मल (पौत्री दामाद)


पूजा माहेश्वरी (पौत्री)


रचित व रणवीत (परपौत्र)


प्रतिष्ठान :

पूजा टाइल्स एंड सेनेटरी 

शिवभगवान जानकी प्रसाद 

धिंग रोड, हैबरगांव, नगांव (असम)

मोबाइल 8399942630, 9707159964


नोट: दिनांक 9 जून 2023 शुक्रवार से दोपहर 3 से बजे सांंय 6 बजे तक बैठक का आयोजन किया गया है।


बैठक का स्थान: श्री जानकी कुंज, ग्राउंड फ्लोर (निज निवास) धिंग रोड, हैबरगांव, नगांव (असम)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें