गुवाहाटी। महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट फागणियो 2024 का आयोजन फैंसी बाजार महावीर स्थल में किया गया। जिसका शुभारंभ ट्रस्ट के अध्यक्ष राम अवतार बुडाकिया,कोषाध्यक्ष राजकुमार खाकोलिया, कार्यक्रम संयोजक अजय पोद्दार, अनिल थर्ड, मदन गर्ग, महेश झुरिया के अलावा समाज के गणमान्य सागरमल बूडाकिया, बीरबल मित्तल, भीष्म गुप्ता, गोविंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। इससे पहले अध्यक्ष रामअवतार बुडाकिया ने सभी अग्र बंधुवो को होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में आगंतुक सभी बंधुवो का अबीर गुलाल से टीका लगाकर एवं दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान से पधारे गायक अभिषेक मिश्रा एंड पार्टी ने रंगारंग होली धमाल, लोकगीत और राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। इन लोक गीत नृत्य की धुन पर सभी समाज बंधुओ ने जमकर नृत्य करके होली का आनंद लिया। सभी के लिए लजीज व्यंजनों की व्यवस्था भी की गई तथा होली की ठंडाई भी पिलाई गई।
!->
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें