श्री श्री विष्णु मंदिर में तीन दिवसीय दोल उत्सव का आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

श्री श्री विष्णु मंदिर में तीन दिवसीय दोल उत्सव का आयोजन

 

निखिल कुमार मुन्दड़ा 


होजाई। होजाई के विष्णुपल्ली स्थित सार्वजनिक विष्णु मंदिर परिसर में तीन दिवसीय विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ आगामी दिनांक 24 मार्च से 26 मार्च 2024 तक श्री गोविंद उत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु दोल उत्सव उद्यापन समिति का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष उमाशंकर गोस्वामी, कार्यकारी अध्यक्ष शिबू रंजन व सचिव तरूण शर्मा के साथ कई उप समितियां बनाई गई है। कार्यक्रम का शुभारंभ 24 मार्च रविवार को संध्या 6:00 बजे माताओं द्वारा जल यात्रा के साथ किया जाएगा। संध्या 8:00 बजे होलिका दहन व 8:30 बजे से अधिवास प्रारंभ होगा। कार्यक्रम के दूसरे दिन यानी 25 मार्च को प्रातः 7:00 बजे वैदिक पूजा अर्चना प्रारंभ होगी। 10:00 बजे से आमंत्रित कलाकारों द्वारा कीर्तन प्रारंभ होगा। 11:00 बजे भगवान अबीर दान किया जाएगा। संध्या 6:00 बजे मंदिर के पूर्व अधिकारियों का सम्मान व संस्कृत कार्यक्रम आयोजित होगा । 26 मार्च को दोपहर 12:00 बजे शांति प्रदान 1:00 से प्रसाद वितरण 3:30 बजे भगवान गोविंद को गाड़ी में बैठकर नगर भ्रमण करवाया जाएगा। नगर भ्रमण के बाद भगवान को 7:00 बजे मंदिर में प्रवेश करवाया जाएगा और 8:00 बजे से महाप्रसाद का वितरण होगा। आयोजन समिति ने सभी धर्म प्रेमी जनों से अनुरोध किया है कि तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार का कार्यक्रम को सफल बनवाएं एवं भगवान गोविंद का आशीर्वाद लें। उल्लेखयोग्य है, की श्री श्री विष्णु मंदिर परिसर में विगत 75 वर्षों से गोविंद दोल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें