गुवाहाटी। श्री श्याम भक्त मंडल का द्वितीय वार्षिकोत्सव आज विभिन्न कार्यक्रमों के साथ छत्रीबाडी स्थित परशुराम सेवा सदन में आयोजित किया गया। रिमझिम बरसात के बिच प्रात: फैंसी बाजार से निशान यात्रा निकाली गई, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए आयोजन स्थल छत्रीबाड़ी स्थित ब्राह्मण भवन पहुंची।
भक्त आकाश खेतान ने बताया की इस अवसर पर लड्डू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमे महिलाओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर खाटु नरेश श्री श्याम प्रभु का दरबार बैठाया गया, जिसमें फूलों द्वारा अलौकिक शृंगार किया गया।
वहीं अपराह्न 3 बजे से भजन संध्या के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमे गायक कलाकार के रूप में माधुरी सरावगी, लोहित तोदी, मोनिका झाकल, जयप्रकाश शर्मा, मनीषा रांकावत आदि अपने-अपने भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर बाबा को सवामणि का प्रसाद चढ़ाया गया एवं फूलों की होली खेली गई। वार्षिकोत्सव को सफल बनाने के लिए आयोजकों ने सभी भक्तों के प्रति आभर व्यक्त किया है।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें