गुवाहाटी। गुवाहाटी इलेक्ट्रिक मर्चेंट्स एसोसिएशन (जेमा) का होली रंगोत्सव कार्यक्रम माछखुवा आईटीए सेंटर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष नवल किशोर सारडा, मुख्य संरक्षक सज्जन अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मीपति दुग्गड, पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल, राजकुमार धानुका, सचिव साकेत राज पुगलिया, निवर्तमान सचिव अशोक सेठिया, पूर्व सचिव गिरिराज ककराणीया, प्रमोद मोर, गोपाल पसारी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्ष नवल सारडा ने अपने स्वागत भाषण में सभी को होली की शुभकामनाएं दी। सचिव साकेत राज पुगलिया ने अपने संबोधन में संगठन की गतिविधियों व कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में आमंत्रित सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी राकेश अग्रवाल, समाजसेवी ललित धानुका, अशोक धानुका, दीनदयाल सिवोटीया और रतनलाल चौधरी को दुपट्टा पहनकर सम्मानित किया गया। कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को भी मंच पर बुलाकर उनका परिचय करवा कर उन्हें दुपट्टा पहनाया गया।जेमा के सलाहकार अशोक मालू के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम के चैयरमेन कमल कुमार अग्रवाल, सलाहकार राजकुमार धानुका, संयोजक राकेश जैन के सक्रिय सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। गणेश वंदना नृत्य के पश्चात सरस्वती डांस अकादमी द्वारा राजस्थानी गीत नृत्य प्रस्तुत किया गया। राजस्थान से पधारे गायक अभिषेक मिश्रा व उनकी टीम ने कई लोकगीत, आधुनिक गीत चंग धमाल नृत्य प्रस्तुत किया। मटकी नृत्य व गीगला गीत नृत्य ने दर्शकों को काफी आकर्षित किया। राजस्थानी होली लोकगीत पर जेमा के सभी सदस्यों ने जमकर नृत्य कर होली का आनंद लिया।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें