नोखा नागरिक परिषद का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

नोखा नागरिक परिषद का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित



गुवाहाटी। असम में राजस्थान के नोखा क्षेत्र के रहने वाले प्रवासी समाज बंधुओ की संस्था नोखा नागरिक परिषद ने माछखुवा स्थित आईटीए सेंटर मे होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष कमल बैद, मंत्री उमाशंकर गट्टानी, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल पींचा, सह मंत्री पवन चांडक, मुकेश कुमार गोलछा ,भगवान दास दम्माणी ने साहमुहिक रूप भगवान गणेश का वन्दन कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंत्री उमाशंकर गट्टाणी ने बताया कि आज के कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र फलोदिया थे एवम संचालन की भूमिका महावीर चांडक ने निभाई। कार्यक्रम मे आस्था म्यूजिकल ग्रुप द्वारा कई तरह के नृत्य गीत प्रस्तुत किए गए। साथ में इस कार्यक्रम में सबके राम सब घर राम के विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। जिसमें इंद्रा गट्टाणी, अंकिता गट्टाणी एवं झलक पींचा साथ में दीपिका पींचा, तमन्ना दम्माणी एवं स्वाति बोथरा को पुस्करत किया गया। कार्यक्रम आस्था म्युजिकल ग्रुप ऊँचो घालियो पालनो, एवम मटकी नृत्य पर सबका मन मोह लिया। अध्यक्ष कमल बैद ने अपने सम्बोधन ने परिषद की और सभी को होली की शुभकामनाएं दी एवम अपने कार्यकाल किये गया कार्यो को विस्तार से बताया। सयोजक जितेंद्र फ़लोदिया ने बताया हमारे कार्यक्रम में गोहाटी में निवास करने वाले सभी नोखा वासी आमंत्रित थे। आज के कार्यक्रम में पूर्वोत्तर मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा एवम पूर्वोत्तर मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज जालान , मंत्री सुभाष सुराणा उपस्थित थे। सह संयोजक की भूमिका विकास पींचा, मुकेश गोलछा,पवन चांडक , महेंद्र पींचा ,अशोक लुणावत सहित पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा। अंत मंत्री उमाषंकर गट्टाणी ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। ये जानकारी परिषद की ओर से महावीर चांडक दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें